सच्चे समाजसेवी थे बाबू हर प्रसाद दास जैन
बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन ने कहा कि बाबू हर प्रसाद दास जैन सच्चे समाजसेवी थे। वे स्थानीय हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला में श्री आदिनाथ ट्रस्ट और हर प्रसाद दास जैन स्कूल के शताब्दी समारोह का समापन सह सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।
भोजपुर। बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन ने कहा कि बाबू हर प्रसाद दास जैन सच्चे समाजसेवी थे। वे स्थानीय हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला में श्री आदिनाथ ट्रस्ट और हर प्रसाद दास जैन स्कूल के शताब्दी समारोह का समापन सह सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के लिए उनका योगदान सदैव प्रेरणास्त्रोत है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश कुमार जैन ने कहा कि दिवंगत समाजसेवी की समाज के सदैव आदर्श रहेंगे। उन्होंने ट्रस्ट के शताब्दी वर्ष आयोजित समारोह में जनहित में कार्यो पर भी विस्तृत जानकारी दी। समारोह में शामिल अन्य शिक्षाविद् और प्रबुद्ध नागरिकों ने भी ट्रस्ट के समाजहित में जारी निरंतर कार्यो को सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत 108 कलशों से भगवान ऋवदेव का अभिषेक एवं पूजा से की गई। संचालन आलोक चन्द्र जैन और डॉ. शशांक जैन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रीतचन्द्र जैन ने किया। अन्य शामिल प्रमुख लोगों में विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रो. रणविजय कुमार, श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत जैन, अभय जैन, डॉ. अखिल जैन, कृष्ण कुमार जैन, ज्योति प्रकाश जैन, अजय जैन, ट्रस्ट कर्मी विजय जैन, राजाराम यादव, गणेश सिंह, संतोष कुमार के अलावा जैन स्कूल के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के सहायक पूर्णिमा कांत निराला ने विशेष योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।