Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: बेटे के तिलक में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को लगी गोली, परिजन खून देने को नहीं हुए तैयार; हालत नाजुक

    By Deepak SinghEdited By: Roma Ragini
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 09:10 AM (IST)

    Harsh Firing in Bhojpur भोजपुर में आंगन में बेटे का तिलक समारोह देख रही 70 साल की बुजुर्ग महिला को गोली लग गई। महिला को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। इधर तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    Bihar Crime: भोजपुर में बेटे के तिलक में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को लगी गोली

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में मंगलवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। बेटे के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान मां को गोली लग गई। हादसे में बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल बुजुर्ग महिला की पहचान 70 साल की तारामुनी कुंवर संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.कुंवर सिंह की पत्नी है। जख्मी बुजुर्ग महिला को पेट में गोली लगी है।

    आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद अफरातफरी मच गई । घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। फायरिंग करने वाले को चिह्नित किया जा रहा है।

    आंगन में तिलक रस्म के दौरान हुई फायरिंग

    इधर, जख्मी बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे तुलसी सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात उनके उनके छोटे भाई बजरंगी सिंह का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। मंगलवार की देर रात आंगन में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था।

    समारोह के दौरान उनकी मां तारामुनी कुंवर कुर्सी पर बैठी हुई थी। अचानक किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग कर दी और गोली मां के पेट में लग गई।

    इसके बाद परिजन की ओर से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल और फिर आर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

    इधर, तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस चिह्नित करने में लगी है। अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

    खून बहने के कारण हालत बिगड़ी

    दूसरी ओर इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला गोली से जख्मी हालत में आई थी और उन्हें पेट में गोली लगी थी। गोली कारण खून काफी बह गया था और उनकी स्थिति नाजुक थी। उनका कोई भी परिजन खून देने को तैयार नहीं था। जिसके कारण रात में ही रेफर कर दिया गया था ।

    इधर, संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि रात में वे घटनास्थल पर गए थे। तिलक चढ़ाने आए क्या पक्ष के लोग जा चुके थे। मामले की जांच चल रही है।