Bihar: 29 साल बाद रिहा हुए भगवान, श्री राम के जयकारे से भक्तिमय हुआ थाना; मंदिर तक रथ के पीछे-पीछे गई पुलिस

आरा में 29 साल बाद भगवान की थाना से रिहाई का मनोरम दृश्य देखने को मिला। भगवान के बाहर आते ही थाना परिसर जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा। भव्य रथ से भगवान को मंदिर तक पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पीछे-पीछे चली।