Move to Jagran APP

पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक रघुपति गोप

प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व विधायक रघुपति गोप शनिवार को सैकड़ों लोगो की मौजूदगी में पंचतत्व में विलीन हो गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 03 Aug 2019 11:32 PM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 11:32 PM (IST)
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक रघुपति गोप

आरा। प्रखर समाजवादी नेता व पूर्व विधायक रघुपति गोप शनिवार को सैकड़ों लोगो की मौजूदगी में पंचतत्व में विलीन हो गए। दिवंगत रघुपति गोप का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव चरपोखरी प्रखंड के नगरांव स्थित श्मशान में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ। उनके इकलौते पुत्र बृज बहादुर सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर जगदीशपुर के विधायक रामकिशुन सिंह लोहिया, विधान पार्षद लालदास राय, विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, पूर्व एमएलसी लालदास राय, पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व विधायक हरिनारायण सिंह, समाजवादी नेता रामदेव सिंह, काशीनाथ यादव, जिला परिषद की अध्यक्ष आरती देवी, जिला पार्षद शैलेन्द्र कुमार, जदयू नेता नंदकिशोर सिंह, हरेन्द्र कुमार सिंह, विपिन चौधरी, राम अवधेश सिंह, मनोज कुमार सिंह, भुवनेश्वर सिंह, ब्रहमांड पार्टी के संस्थापक जीतेन्द्र कुमार सिंह, जनाधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव संजय यादव, कृष्णा जाधव, डॉ शैलेंद्र कुमार, राजद नेता सत्यनारायण यादव, समाजवादी नेता श्रीराम सिंह, पीरो प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि अक्षयलाल चौधरी, शिक्षक नेता अनिल कुमार गुड्डू, नंद बिहारी सिंह, पीरो के पूर्व प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह, राकेश राय,स्व गोप के परिवार के सदस्य व डेहरी प्रखंड के बीडीओ अरूण कुमार, रीतेश कुमार, प्रतीक गोपाल, नवनीत गोपाल, सृजा कुमारी, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। अंतिम संस्कार में शामिल जन प्रतिनिधियों व दूसरे गणमान्य लोगों ने दिवंगत रघुपति गोप को भावपूर्ण विदाई देते हुए कहा कि गोप जी आजीवन गांव, गरीब व किसानों के लिए संघर्षरत रहे। खासकर उन्हें किसानों की चिता हमेशा बनी रहती थी । विधायक रहते उन्होंने विधानसभा और विधानसभा के बाहर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और सरकार को किसानों के हित में सोचने के लिए बाध्य किया। वे अंतिम समय तक किसान आंदोलन से जुडे़ रहे। उनका मानना था कि समाज में लोगों के बीच आर्थिक समानता के बिना समस्याओं का समाधान संभव नहीं है जिस दिन अमीरी गरीबी की खाई पट जाएगी उस दिन सभी समस्याएं स्वत: दूर हो जाएगी। इस खाई को पाटने के लिए वे समाजवादी व्यवस्था पर जोर देते रहे।

loksabha election banner

-------------- किसानों के रहनुमा थे रघुपति गोप

पीरो: सोन अंचल किसान पंचायत व समाजवादी चेतना परिषद के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रघुपति गोप के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है । राज्य पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य व जदयू नेता जयनारायण सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि गोप जी जैसे लोग विरले पैदा होते हैं । उनका समस्त जीवन खेत खलिहान में काम करने वाले किसान व मजदूरों के हक के लिए संघर्ष करते हुए बीता। उनके निधन पर कांग्रेस नेता अंबिका पांडेय, बबन पांडेय व अब्दुल सलाम कुरैशी ने कहा ने कहा कि गोप जी किसानों के सच्चे रहनुमा थे। उनके निधन से क्षेत्र के किसानों ने अपना मसीहा खो दिया। समाजवादी नेता काशीनाथ सिंह, शिक्षक नेता गोरखनाथ सिंह, शिव कुमार सिंह ने कहा कि वे सादगी व त्याग की प्रतिमूर्ति थे। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया । राजद नेता मदन सिंह, चंदेश्वर सिंह, मेराज खान, जदयू नेता मनोज उपाध्याय, हरेन्द्र सिंह, अशोक कुशवाहा, अरूण प्रताप सिंह, इसलाम खान आदि ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे विचारों से ही नहीं बल्कि व्यवहार में भी समाजवादी थे ।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.