Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में जलेबी खाने से 50 से अधिक लोग बीमार, फूड विभाग की टीम पहुंची; प्रशासन में हड़कंप

    Ara Breaking News आरा में जलेबी खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रभावित लोगों को पेट दर्द और दस्त की शिकायत है। फूड विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर दुकान पर छापेमारी कर जलेबी और तेल के सैंपल जांच के लिए जब्त कर लिए हैं।

    By Deepak Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:14 PM (IST)
    Hero Image
    सदर अस्पताल में इलाजरत आक्रांत लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के आरा शहर के पूर्वी रमना मैदान रोड, हनुमान मंदिर के समीप स्थित एक दुकान से बुधवार की देर शाम जलेबी खाने के बाद करीब 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। प्रभावित लोगों को पेट में दर्द, कै- दस्त की शिकायत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी मिलते ही फूड विभाग की टीम ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से दुकान पर छापेमारी कर जलेबी और तेल को जांच के लिए जब्त कर लिया है। नमूना संग्रह कर जांच को भेजा जाएगा।

    आक्रांत लोगों में मारूति नगर निवासी विशाल सिंह, दीपक सिंह विजय प्रकाश सिंह, शिवम, रंजीत,विकु सिंह,मझौवा निवासी गोलू कुमार, प्रेम कुमार,आयूषी कुमारी, नवादा निवासी रूबी देवी, शांति कुंवर,अंकित दुबे, सुनीता देवी, अप्पू दुबे शामिल हैं।

    पुलिस ने दी जानकारी

    पुलिस के अनुसार, शहर के बाबू बाजार निवासी अशोक कुमार का पूर्वी रमना रोड, हनुमान मंदिर (चरपुलवा) के समीप तीनमुहान पर एक जलेबी की दुकान दशहरा के समय से ही संचालित हो रही थी।

    बुधवार की शाम अलग-अलग जगहों के लोग दुकान से जलेबी खरीदे और जलेबी खाने के बाद कथित रूप सेपेट में दर्द और कैद दस्त शुरू हो गया। देखते ही देखते चार दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए। डॉक्टर द्वारा फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस और फूड विभाग की टीम पहुंच गई।

    'जांच के लिए नमूना लिया'

    इंस्पेक्टर विपिन बिहारी ने बताया कि फूड विभाग की टीम जांच कर रही है। जांच के लिए नमूना लिया गया है। मारुति नगर निवासी कुमार गौतम ने बताया कि वे लोग मारुति नगर स्थित बरहबतरा नदी छठ घाट पर काम कर रहे थे। दोपहर में करीब दो बजे चरपुलाव के पास से जलेबी मंगाया गया था। जलेबी खाने के बाद ढाई दर्जन लोगों की हालत बिगड़ गई।

    ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: सात समंदर पार से खींच लाई छठ पर्व की आस्था, इंग्लैंड से आरा पहुंचा परिवार

    ये भी पढ़ें- Ara News: दीवाली के दिन अपनों ने कर दिया घात, दीप जला रहे युवक के सिर में मारी गोली; हालत गंभीर