Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर के बिहिया में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग से मची अफरातफरी, 15 लाख का नुकसान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:22 PM (IST)

    बिहिया नगर स्थित राजा बाजार के लवकुश गली में रविवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भयंकर आग लग गयी। घटना में दुकान में रखा गया सारा सामान जलकर खाक हो गया। इलेक्ट्रॉनिक का दुकान शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र पिंटू कुमार का था।

    Hero Image
    बिहिया में इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग से मची अफरातफरी

    संवाद सूत्र, बिहिया (आरा)। बिहिया नगर स्थित राजा बाजार के लवकुश गली में रविवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भयंकर आग लग गयी। घटना में दुकान में रखा गया सारा सामान जलकर खाक हो गया। इलेक्ट्रॉनिक का दुकान शाहपुर थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव निवासी शिवकुमार सिंह के पुत्र पिंटू कुमार का था। आग का कारण शार्टसर्किट बताया जाता है। घटना के दौरान देर तक अफरा तफरी मची रही। संकीर्ण और घनी आबादी वाली गली होने के कारण आग की तीव्रता से स्थानीय लोग आग पर काबू पाने को बेचैन रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। सूचना के बाद अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन दुकान का शटर बंद होने के कारण देर तक आग बुझाने की दिशा में कुछ खास कर पाने में लोग असमर्थ दिखे। बाद में शटर को किसी तरह तोड़ा गया तब जाकर आग बुझाने का काम शुरू हुआ।

    रात लगभग एक बजे बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लोगों ने दुकानदार से संपर्क साधने के भी प्रयास किया लेकिन घंटो प्रयास के बाद भी संभव नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार दुकानदार पिंटू कुमार अपनी दुकान रोहित इलेक्ट्रॉनिक्स बंद कर रोज की तरह घर चले गए थे।

    रात गुजरने के बाद दुकान से अचानक धुंआ उठता देख अगल-बगल के लोग चौके।अभी कुछ समझते कि दुकान से लपटे निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।

    बाद में अग्निशमन की गाड़ी आयी, दुकान का शटर काटा गया तब आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि दुकान में इलेक्ट्रॉनिक का सामान कुछ खास अवशेष नहीं दिखा, लेकिन दुकानदार ने आग से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का सामान क्षति होने की बात कही है।

    comedy show banner