Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित हत्याकांड में तीन के खिलाफ दर्ज हुई FIR, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:32 PM (IST)

    आरा में दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह की हत्या के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतक के पिता के बयान पर तीन नामजद आरोपियों समेत अन्य पर मामला दर्ज हुआ है। घटना के विरोध में शहर में मशाल जुलूस निकाला गया। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है और जांच जारी है। मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।

    Hero Image
    सुमित हत्याकांड के विरोध में मशाल जुलूस निकालते लोग। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला निवासी दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह हत्याकांड मामले में प्राथमिकी करा दी गई है।

    मृतक के पिता तारकेश्वर सिंह के बयान पर हुई प्राथमिकी में जवाहर टोला निवासी दीपक कुमार,उत्तम कुमार उर्फ बमबम एवं रस्सी बगान मोहल्ला निवासी सागर समेत तीन को नामजद एवं दो अन्य को आरोपित किया गया है।

    हालांकि, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किया है।

    आरोपितों में एक दीपक तीन साल पूर्व मारे गए केबी उर्फ जितेन्द्र का भाई बताया जा रहा है। बदले की कार्रवाई के तहत वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। इस दौरान शनिवार की शाम गिरफ्तारी एवं न्याय दिलाने की मांग को लेकर आरा शहर के जेपी स्मारक मशाल जुलूस निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के पिता ने अपने बयान में कहा है कि शुक्रवार की रात वे खाना खाकर मोहल्ले के मुख्य सड़क पर सगे भाई ओम प्रकाश सिंह एवं चचरे भाई अरुण कुमार सिंह के साथ सिगरेट पी रहे थे कि उसी समय उनका पुत्र सुमित कुमार सिंह ड्यूटी समाप्त कर डॉक्टर साहब की गाड़ी से उतर घर जाने के लिए गली में घुसा था तभी दो राउंड फायरिंग की आवाज आई।

    वे और उनके दोनों भाई गली की ओर भागे। इस दौरान तीनों आरोपित एवं दो अन्य हाथ में हथियार लहराते हुए भाग निकले। दो गोली लगने से उनके पुत्र की माैके पर ही मौत हो गई थी।

    रात में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम डॉ. विकास सिंह, डॉ. सुजीत कुमार व डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने शव का पोस्टमार्टम किया गया।

    बता दें कि छह अक्टूबर वर्ष 2022 की रात नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी प्रापर्टी डीलर हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र कुमार उर्फ केबी की बर्थ पार्टी के बहाने बुलाकर आनंदनगर, शिवपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    मृतक के भाई दीपक कुमार ने सुमित कुमार सिंह समेत छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के दर्ज कराई थी। पुलिसिया दबिश के कारण 11 अक्टूबर को उसने सरेंडर कर दिया था। मृतक सुमित कुमार सिंह अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था। पत्नी सोनी देवी व दो पुत्री अंकिता, रूपाली एवं एक पुत्र रूद्र है।

    हत्या के बाद हाइवे के रास्ते बक्सर की ओर भागे अपराधी

    टाउन थाना क्षेत्र के महावीर टोला मोहल्ला गली में सुमित सिंह पर ताबड़तोड़ गोली चलाकर हत्या करने के बाद अपराधियों के आरा–मोहनिया हाईवे के रास्ते बक्सर की ओर भागने के संकेत मिले हैं।

    वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की संख्या दो-तीन बताई जा रही है और वे एक अपाचे बाइक पर सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वारदात के तुरंत बाद अपराधी जगदीशपुर, नावानगर और डुमरांव होते हुए बक्सर की ओर निकल गए और वहां कहीं छिपने की कोशिश की।

    सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस सक्रिय रही और आरा से कई टीमें लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा करने निकलीं। पुलिस ने आधी रात तक आरा–मोहनिया मार्ग व आसपास के रास्तों पर नाकेबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

    बक्सर पुलिस को भी घटना की जानकारी देकर अलर्ट किया गया। दोनों जिलों में घेराबंदी के बावजूद आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली।

    comedy show banner
    comedy show banner