अनियंत्रित बस ने दूध विक्रेता को कुचला, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने किया हंगामा
आरा-मोहनिया राजमार्ग पर धनगाई थाना क्षेत्र के महुरही पुल के पास एक अनियंत्रित बस ने शनिवार सुबह एक साइकिल सवार दूध विक्रेता को कुचल दिया। इस दुर्घटना में दूध विक्रेता केशो सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दी। पुलिस के समझाने के बाद यातायात बहाल हुआ। चालक बस लेकर फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-मोहनिया हाइवे पर महुरही पुल के समीप शनिवार की सुबह अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार छेना व दूध विक्रेता को रौंद दिया।
हादसे में दूध विक्रेता केशो सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने महुरही पुल के पास आरा-मोहनिया मार्ग को जाम कर दिया।
बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद आवागमन बहाल हो सका। मृतक 60 वर्षीय केशों सिंह महुरही गांव के निवासी थे। पेशे से दूध विक्रेता थे। हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।