बिहार चुनाव के बीच भोजपुर में डबल डेकर बस में मिला कुछ ऐसा कि पुलिसवालों के भी उड़ गए, तुरंत गिरफ्तार किए गए दो व्यक्ति
भोजपुर जिले में बबुरा थाना पुलिस ने एक डबल डेकर बस से 1570 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान भगवान सिंह और राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की गई। दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
-1761079132825.webp)
भोजपुर में डबल डेकर बस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
जागरण टीम आरा/ बड़हरा। भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बबुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार देर रात बबुराचेकपोस्ट पर पुलिस ने एक डबलडेकर बस से 1570 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान बस से दो अंतरराज्यीयधंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र के इमलाहा गांव निवासी भगवान सिंह और उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के परोज गांव निवासी राजकुमार के रूप में की गई है। दोनों चालक व कंडक्टर बताए जाते है। बस को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह डबलडेकर बस हरियाणा के मानेसर से दरभंगा जा रही थी। गुप्त सूचना मद्य निषेध इकाई, पटना को मिली थी कि नीले और काले रंग की एक डबलडेकर बस में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बबुराचेकपोस्ट पर नाकाबंदी की और संदिग्ध बस को रोक लिया।
जब बस की तलाशी ली गई तो उसकी सीटों के नीचे बने बाक्सनुमा गुप्त तहखानों में विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की पेटियां बरामद की गईं। कुल 1570 लीटर शराब जब्त की गई। मौके से चालक और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।