Bijli Bill: घर में पंखे और बल्ब, स्मार्ट मीटर से आया 33 लाख का बिल; फिर अफसरों को मिला ये निर्देश
बिहार में स्मार्ट मीटर से आने वाली बिजली बिल को लेकर कई उपभोक्ता परेशान हैं। भोजपुर जिले से अब एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल घर में पं ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आरा। सांसद सुदामा प्रसाद द्वारा भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला में जनसंवाद आयोजित किया गया। इसमें जनता के द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया और उसे हल करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जनसंवाद में जिले के सैकड़ों फरियादी पहुंचे।
जमीन पर दखल-कब्जा, रास्ता के लिए, नली-गली, सड़क सहित इलाज और विकलांग प्रमाणपत्र का आवेदन आया। इस दौरान, बिजली विभाग से संबंधित भी एक समस्या सामने आई। जिसमें एक परिवार के घर में पंखे और बल्ब हैं। उसके पास 18 माह में स्मार्ट मीटर द्वारा 33 लाख 23 हजार 8 सौ 10 रुपये का बिल भेजा गया।
बिल को देखने के बाद सांसद ने अफसर को अविलंब इसमें सुधार करने का निर्देश दिया। जनसंवाद में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पो) चालक संघ सहित कई लोगों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए आवेदन दिया।
सांसद ने क्या कहा?
मौके पर एमपी सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार तत्काल स्मार्ट मीटर वापस ले और इसे लगाना बंद करे। गरीबों के घर स्मार्ट मीटर लगा कर लाखों का बिजली बिल भेजा जा रहा है, जबकि उनके घर में कोई बड़े उपकरण नहीं चलते हैं।
उन्होंने कहा कि गरीब अपनी कमाई फर्जी बिजली बिल में गवां रहें हैं। इस पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से मालूम चलता है कि इसका कोई लिखित आदेश नही है, फिर भी कंपनियों के फायदे के लिए गांवों में स्मार्ट मीटर लगया जा रहा है। इस नाम पर पूरे गांव की बिजली भी काटी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।