Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News : भोजपुर में बड़े भाई ने रिटायर्ड अभियंता छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 01:01 PM (IST)

    Bihar Crime News बिहार में भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी वार्ड नंबर सात में मंगलवार को बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों यहां एक भोज में शामिल होने के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि सुबह दोनों के बीच संपत्ति को लेकर कहासुनी हुई जो तीखी नोकझोंक में तब्दील हो गई थी।

    Hero Image
    Bihar Crime News : भोजपुर में बड़े भाई ने रिटायर्ड अभियंता छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    जागरण टीम,आरा/गड़हनी। Bihar Crime News : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी वार्ड नंबर सात मोहल्ला में मंगलवार की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक 65 वर्षीय लियाकत अली गड़हनी थाना क्षेत्र बड़ौरा गांव के निवासी थे। वह रिटायर्ड अभियंता थे। मृतक के शरीर में दो जगहों पर गोली का निशान पाया गया है।

    पुलिस ने वारदात के बाद आरोपित बड़े भाई अब्दुल अजीज अली को गिरफ्तार कर लिया है। वे भी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।

    वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। घटनास्थल से 12 बोर के दो खोखे बरामद किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम आरा के सदर अस्पताल में कराया गया है।

    रिश्तेदार के घर बहुभोज में आए थे दोनों भाई

    गड़हनी थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल अजीज व सेवानिवृत्त अभियंता लियाकत अली अपने रिश्तेदार के यहां चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी नगर आवास पर बहुभोज शामिल होने आए थे। इस दौरान सुबह सात बजे के आसपास संपत्ति को लेकर दोनों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया।

    जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों में नोंकझोंक होने लगी इसी दौरान बड़े भाई अब्दुल अजीज ने अपने छोटे भाई लियाकत अली को गोली मार दी। इसके कारण लियाकत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर चरपोखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई।

    पटना से आए थे गड़हनी तभी बढ़ा विवाद

    बताया जाता है कि रिटायर्ड अभियंता लियाकत ने पटना के फुलवारीशरीफ में घर बनाया है। वह फुलवारीशरीफ से गड़हनी बहुभोज में शामिल होने आए थे।

    वे नहर विभाग के एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हुए थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    साथ ही जिस बंदूक से हत्या की गई थी, उसको भी बरामद कर लिया गया है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें

    BPSC Paper Leak Case : उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपित भेजे गए जेल, रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अपील करेगी EOU

    Patna News : पटना में लावारिस सूटकेस में बम की आशंका से मची अफरा-तफरी, खोलकर देखा तो पुलिस भी रह गई हैरान