पल-पल की खबरें ले रहे थे डीएम और एसपी
सेना में बहाली के अग्निवीर योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि पर शनिवार को जिलाधिकारी राज कुमार की निगाह थी। इसका प्रतिफल हुआ क ...और पढ़ें

आरा (भोजपुर) । सेना में बहाली के अग्निवीर योजना के विरोध में चल रहे आंदोलन से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि पर शनिवार को जिलाधिकारी राज कुमार की निगाह थी। इसका प्रतिफल हुआ कि शहर में एक भी जगह बंद समर्थक उत्पात नहीं मचा सके। इसके कारण हित नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाये गये जेल कैंप में एक भी आंदोलनकारी को ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी। जिलाधिकारी के मोबाइल पर आने वाले हर काल को वे स्वीकार करते और दिशा-निर्देश देते देखे गये। वैसे जिला प्रशासन ने शहर के 16 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को प्रसुबह में ही जिलाधिकारी व एसपी एक साथ कोईलवर से लेकर बिहिया व पीरो प्रखंड के संवेदनशील जगहों का जायजा लिया। सुबह में उन जगहों पर जाकर उपद्रवियों के मनोबल को तोड़ा। इसके बाद पीरो प्रखंड में अपराह्न साढ़े तीन बजे गये। वे हर प्रखंड के पदाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाये रखे। जहां जरूरत पड़ी आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। शहर व आसपास के रेलवे स्टेशनों समेत 11 जगहों पर पालीवार दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसके अलावा वरीय अधिकारियों को जोनल पदाधिकारी बनाया गया था।
आप एवं डाउन लाइन की कई लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द रहीं
आरा (भोजपुर) । दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से जाने वाली अप व डाउन लाइन की कई ट्रेनें शनिवार को कैंसिल कर दी गई है। जिसमें अप लाइन में श्रमजीवी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, पटना वास्कोडिगामा एक्सप्रेस एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। वहीं, डाउन लाइन में झांसी कोलकाता एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल सहित लंबी दूरी की कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद रही। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौलाबाग के रवींद्र नारायण ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले अपना और परिवार का वास्कोडिगामा एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था, तीन रद्द होने से पूरे प्लान पर पानी फिर गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।