Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कन्या उत्थान योजना के आवेदन की बढ़ी तिथि, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर तक बढ़ गई है। मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। केवल वे छात्राएं आवेदन कर सकती हैं जिनका डाटा 31 दिसंबर 2024 तक पोर्टल पर अपलोड है। 2021 से 2024 के बीच स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं पात्र हैं पर 2022-25 बैच की छात्राएं नहीं।

    Hero Image
    17 सितंबर तक कन्या उत्थान योजना के आवेदन की बढ़ी तिथि। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 17 सितंबर की गई है।

    यह आवेदन मेधा स्पाट पोर्टल पर लिया जा रहा है। जानकार लोगों ने बताया कि विश्वविद्यालय से 31 दिसंबर 2024 तक जिनका परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा मेधा साफ्ट पोर्टल पर अपलोड है।

    उन्हीं छात्राओं को आवेदन करना है। वैसी छात्राएं जिनका विषय और महाविद्यालय का संबद्धता राज्य सरकार से होना जरूरी है।

    एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 के बीच जो छात्राएं स्नातक उत्तीर्ण है। इसमें 2022-25 की उत्तीर्ण छात्राएं आवेदन नहीं कर सकती हैं। क्योंकि उनका स्नातक का परिणाम वर्ष 2025 में जारी हुआ है।

    दिलचस्प है कि शिक्षा विभाग ने वर्ष 2025 का डाटा अपलोड करने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देश जारी नहीं किया है। मतलब साफ है जिस छात्रा का नाम मेधा साफ्ट पोर्टल पर दिखता है, वहीं पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के अनुसार नया नाम जोड़ने के लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल नहीं खुला है। हां, त्रुटि ये सुधार के लिए आवेदन कर सकती है। इस बाबत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

    विश्वविद्यालय ने 2017-20 से लेकर 2021-24 तक के स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड है। यह डाटा वर्ष 2024 में अपलोड किया गया था। विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी बकारु जमा ने बताया कि 67 हजार छात्राओं का डाटा अपलोड है।

    डाटा में नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, अधार , अंकपत्र का प्रमाणपत्र संख्या, मोबाइल अंक आदि अपलोड किया गया है।

    वर्ष 2021 से कन्या उत्थान के लिए नया पोर्टल शुरू

    वर्ष 2021 से कन्या उत्थान के लिए नया पोर्टल शुरू हुआ था। उस समय और आज के डाटा में अंतर आ रहा है। लाभार्थी को सूचना सीधे और पार्दर्शी तरीके से पहुंचे।

    इसलिए इस बार मोबाइल और जन्मतिथि का उपलब्ध रहना जरूरी बनाया गया है। विश्वविद्यालय में नामांकित और स्नातक उत्तीर्ण 80 हजार छात्राओं को लाभ मिल चुका है।