Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा में कांग्रेस की बैठक में मारपीट, जमकर चले लात-घूसे; एक नेता का फटा सिर

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    आरा में भोजपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र यादव के स्वागत समारोह में दो गुट आपस में भिड़ गए। बैठक में जमकर लात-घूंसे चले जिससे एक नेता सुनील सिंह का सिर फट गया। घटनाक्रम के बाद कार्यालय में हंगामा मच गया। नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि नारा लगाए जाने के दौरान उपजे विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है।

    Hero Image
    कार्यक्रम को दौरान आपस में भिड़े कार्यकर्ता। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिला कांग्रेस की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक सह स्वागत समारोह कार्यालय में गुरुवार को जोरदार हंगामा हो गया।

    इस दौरान पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दरअसल, पूरा घटनाक्रम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा के विधायक देवेंद्र यादव के आगमन पर आयोजित अभिनंदन एवं स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट में एक नेता का सिर फट गया है। जख्मी कांग्रेस नेता नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला निवासी शिवकुमार सिंह के 41 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार सिंह है। सुनील कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं।

    उनके पिता शिवकुमार सिंह पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष और वर्तमान में पैक्स अध्यक्ष हैं। सुनील कुमार हिंदू महिला कॉलेज में सहायक क्लर्क हैं।

    जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को देखने और सुनने के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। यहां देवेंद्र के आने के बाद जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।

    आपस में भिड़ गए दो गुट

    इस बीच दो गुट आपस में भिड़ गए, इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। वे बीच-बचाव कर रहे थे। देवेंद्र यादव के निकलने के तुरंत ही पीछे से आ रहा था। इस दौरान 8–10 की संख्या में लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

    मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने ईंट से उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर फूटने के कारण छह टांके लगे हैं। जख्मी हालत में उन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि नारा लगाए जाने के दौरान उपजे विवाद में मारपीट की बात सामने आ रही है। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।