Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhojpur: छठ में बंगाल के केले और अनानास की धूम, यूपी और दक्षिण भारत से भी आ रहे कई तरह के फल

    Updated: Sat, 25 Oct 2025 06:50 PM (IST)

    भोजपुर में छठ पूजा के दौरान बंगाल के केले और अनानास की खूब मांग है। उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत से भी कई प्रकार के फल छठ के लिए लाए जा रहे हैं, जिससे बाजार में फलों की विविधता बनी हुई है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, आरा। छठ महापर्व को लेकर जिले में फलों का आवक और बिक्री तेज हो गई है। बंगाल के केला और अनानास के बड़े ट्रक पहुंच रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत से विभिन्न तरह के फल पहुंच रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव कार्य के लिए बाजार समिति परिसर से बेदखल फल व्यवसायी धोबी घटवा से पटना जाने वाली सड़क पर अनाइठ मालिक के आठ बीघे जमीन में फल की मंडी लगाई गई हैं। जहां से थोक व्यापारी खरीदारी कर रहे हैं।

    बाजार समिति व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय उर्फ मंटू पांडेय ने कहा कि बंगाल और उत्तर प्रदेश से केला और अनानास आ रहा है। गोधन के त्योहार के बाद फलों की खरीदारी शुरू हो जाती है।

    इसलिए थोक के 30 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। शनिवार को 40 प्रतिशत से अधिक खरीद होगी। छोटे-छोटे दुकान बाजार समिति से लेकर धोबी घटवा तक और बाजार रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क के फूटपाथ पर लगाये हैं। पकड़ी चौक के रहने वाले व्यवसायी हरिहर महतो ने बताया कि पहला दिन है, इसलिए बहुत कम छठ सामग्री की बिक्री हुई।

    आस्था पर महंगाई पड़ रही भारी

    छठ महापर्व को लेकर श्रद्धालु कपड़े, आभूषण, सोना, चांदी के सूप, आभूषण के साथ मोटे चीजों की खरीदारी पहले ही कर ली गई। केला, अनानास, नारियल आदि की खरीदारी में जुट गए हैं। शुक्रवार को बाजारों में छठ महापर्व को लेकर चहल-पहल तेज दिखी।

    फलों की कीमत विगत वर्ष की अपेक्षा करीब 10 से 15 प्रतिशत महंगा

    सूप-दउरा की कीमत 20 प्रतिशत महंगा बताया जा रहा है।। पटना रोड वाली मालिक के जमीन में लगी अस्थायी फल मंडी के पास काफी संख्या में केले का घौंध मंगवाया गया है।

    नारियल भी हर दिन पांच से छह ट्रक मंडी में पहुंच रहा है। व्यपारी हरिओम ने बताया कि अभी केले के घौंध की खरीदारी लोग कम कर रहे हैं, शनिवार से बिक्री तेज होगी।

    साइज के ऊपर घौंध का दाम है। ढ़ाई सौ से लेकर पांच सौ तक घौंध की बिक्री हो रही। वहीं बाजार समिति के सामने बांस वाले सूप-दउरा का ऐसा बाजार बना दिया है कि, वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई है। इस तरह फैला कर बिक्री की जा रही थी कि लोगों को हर वक्त जाम का सामना करना पड़ रहा है।