घर पर पथराव और गाड़ी तोड़फोड़ करने का मामला : अब हथियार बंद गुर्गों ने दी धमकी, कहा- मकान खाली करो वरना मार देंगे
बिहार के भोजपुर जिले में आरा के आनंदनगर मोहल्ले में सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने घर पर पथराव किया था। इसके साथ उन्होंने गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की थी। अब उन गुर्गों ने मकान के मालिक से घर खाली करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मकान खाली कर दो वरना जान से मार देंगे। पुलिस अब उनके तलाश में जुट गई है।

जागरण संवाददाता,आरा। बिहार के आरा में टाउन थाना क्षेत्र के आनंदनगर मोहल्ला में सीआरपीएफ जवान के घर पर घटित गोलीबारी एवं पथराव के मामले मेें पुलिस ने पूर्व हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य आरोपिताें की तलाश तेज कर दी है। हथियार बंद तत्वों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
एसपी प्रमाेद कुमार ने गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है। इधर, गृहस्वामी की पत्नी ज्योति कुमारी ने संबंधित थाना में जो प्राथमिकी कराई है उसमें आनंदनगर निवासी मंटू कहार, अमित कुमार, छोटू सोनार, चंदन चाैधरी, गणेश कहार,रोहित कुमार, बस स्टैंड रोड निवासी लाला मौआर एवं श्रीटोला निवासी विश्वजीत पासवान समेत नाै को नामजद एवं आठ-दस अज्ञात को आरोपित किया गया है।
हालांकि, इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपितों में दो का पहले से पहले से लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। प्राथमिकी में आरोपितों पर घर पर पथराव व फायरिंग करने एवं रिश्तेदार की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है।
मूल रूप से बक्सर जिले के बड़की नैनीजोर निवासी राधेश्याम तिवारी सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। उनका आनंदनगर में महुआ पेड़ के पास मकान है। जहां पर पत्नी ज्योति समेत परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं।
उनके अनुसार, सोमवार की अपराह्न साढ़े तीन बजे कुछ रिश्तेदार अलग-अलग तीन गाड़ियों से उनके घर पर आए थे। इस दौरान अमित कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ दरवाजे पर आया और गाड़ी हटाने के लिए बोलने लगा। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार आए हैं, कुछ देर में हटा लेंगे।
इस दौरान गाड़ी लगाने को लेकर वाद-विवाद हो गया। इसके बाद मंटू कहार अपने आठ-दस अज्ञात गुर्गों के साथ पहुंच गया और वह सभी गाड़ियों को तोड़ने लगे। इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने फायरिंग भी कर दी।
इसके बाद, उन्होंने रिश्तेदारों के साथ भागकर अपना दरवाजा बंद किया। इसके बाद घर के दरवाजे पर ईंट-पत्थर फेंके गए। तीन गाड़ियाें का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
30 से 40 राउंड फायरिंग करने का आरोप
देसी पिस्टल व कट्टा से करीब 30 से 40 राउंड फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त किए जाने का आरोप है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। गृहस्वामी की पत्नी ने आरोपितों पर मकान खाली करने एवं घर खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें- गाड़ी लगाने के विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग व पथराव, कैमरे में कैद हुई हथियारबंद बदमाशों की सारी करतूत
गाड़ी के सीट कवर से दस हजार रुपये निकालने एवं पूर्व में भी पांच लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का भी आरोप है। गृहस्वामी की पत्नी का यह भी आरोप है कि पूर्व हिस्ट्रशीटर मंटू कहार नए लड़कों का गिरोह बनाकर क्षेत्र में जमीन एवं मकान पर दखल-कब्जा करने के साथ-साथ शराब बिक्री करवाने काम करने का काम करता है। पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।