बनारस से हावड़ा के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार में भूमि का अधिग्रहण करेगी सरकार
बुलेट ट्रेन के लिए आरा के जगदीशपुर प्रखंड की कई पंचायतों की रैयत भूमि और सरकारी भूमि की चयन प्रक्रिया आरंभ है। यह ट्रेन बनारस से हावड़ा के बीच चलेगी। ट्रेन जगदीशपुर प्रखंड के भटौली बिमवा चकवा दावा हरदिया हरिगांव हेतमपुर कटाईबोझ कौरा तीयर उतरदाहा तुलसी जैसे गांवों की सीमा से होकर गुजरेगी।

कुंवर संजीत सिंह, जगदीशपुर (आरा)। बनारस से हावड़ा के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन चलाने की जो योजना तैयार की जा रही है, वो जगदीशपुर प्रखंड से होकर गुजरेगी। भोजपुर जिले के उदवंतनगर और कोइलवर प्रखंड के कुछ हिस्सों को छूते हुए अन्य जिला में ट्रेन प्रवेश करेगी।
भूमि चयन प्रक्रिया आरंभ
इसके लिए जगदीशपुर प्रखंड की कई पंचायतों की रैयत भूमि और सरकारी भूमि की चयन प्रक्रिया आरंभ है। मालूम हो कि भोजपुर जिलाधिकारी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए इस संबंध जगदीशपुर अंचलाधिकारी को लिखा है कि बुलेट ट्रेन के रास्ते में पड़ने वाली भूमि को चिह्नित करें।
जरूरी चीजें कर ली गईं अंकित
नोटिस में भूमि का प्रकार, कितनी भूमि का अधिग्रहण करना, किस खेसरा की भूमि है, सब अंकित कर लिया गया है। राष्ट्रीय उच्च रेल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत हाई स्पीड रेल के पक्ष में चयनित भूमि की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होने के बाद रेल कारीडोर के लिए उसका परचेज और अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
इन गांवों की सीमा से होकर गुजरेगी ट्रेन
हाई स्पीड बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा के बीच दौडे़गी, लेकिन यह ट्रेन जगदीशपुर प्रखंड के भटौली, बिमवा, चकवा, दावा, हरदिया, हरिगांव, हेतमपुर, कटाईबोझ, कौरा, तीयर, उतरदाहा, तुलसी जैसे गांवों की सीमा से होकर गुजरेगी। इसके लिए कितनी भूमि चाहिए और कौन-कौन सी खेसरा वाली भूमि और कितनी कितनी भूमि का अधिग्रहण करना है, उस पर रूट चार्ट तैयार हो चुका है।
राजस्व कर्मी को दिया गया निर्देश
जगदीशपुर अंचलाधिकारी विश्वजीत निलांकार ने बताया कि प्रथम फेज में राजस्व कर्मी को निर्देश दिया गया है कि जगदीशपुर अंचल के अधीन जिस गांव पर बुलेट ट्रेन के लिए रेल कारीडोर बनेगा उस भूमि के रैयत का नाम और पता वे धरातल पर जाकर पता करें, जिसकी रिपोर्ट बनाकर जिलापदाधिकारी को सौंप दी गई है।
नोटिस कर मापी करें पूरी
इसमे कौन सी भूमि सरकारी है, उसकी भी सूची तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही भूमि अधिग्रहण करने को लेकर कोई निर्देश आता है, तो नोटिस निर्गत कर जमीन मापी कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।