Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के इंजन का पेंटो टकराने से टूटा हाईटेंशन तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 07 Sep 2019 06:42 AM (IST)

    दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी 63263 अप पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के इंजन का पेंटो टकराने से हाई टेंशन तार टूटकर अचानक गिर पड़ा जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर प्लेटफार्म मौजूद सैकड़ों यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।

    ट्रेन के इंजन का पेंटो टकराने से टूटा हाईटेंशन तार

    आरा। दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी 63263 अप पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के इंजन का पेंटो टकराने से हाई टेंशन तार टूटकर अचानक गिर पड़ा, जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों से लेकर प्लेटफार्म मौजूद सैकड़ों यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक शाम 4:14 बजे पटना बक्सर सवारी गाड़ी प्लेटफार्म संख्या 3 पर आकर खड़ी हुई थी। ट्रेन का ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट करने के लिए पेंटो उठाने की कोशिश कर रहा था। पर पेंटो उठ नहीं पा रहा था। इन प्रयासों में लगभग 20 मिनट गुजर गए, पर पेंटो नहीं उठा। फिर 4:35 बजे पुन: जब ड्राइवर ने पेंटो उठाने की कोशिश की, तो अचानक पेंटो इंजन के ऊपर लगे हाई टेंसन तार से इतनी जोर से टकराया कि तार से चिगारियां निकलने लगी और तार टूट के नीचे गिर पड़ा। इस हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद सैकड़ों यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। हालांकि कोई भी इस हादसे में हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक बीके पांडे पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिनके आदेश पर सबसे पहले घटनास्थल से बिजली का कनेक्शन कटवाया गया और इलेक्ट्रिक टेक्नीशियन की स्थानीय टीम टूटे तार को मरम्मत करने में लग गई। बाद में सहयोग के लिए बक्सर से भी तकनीकी टीम बुलाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    अन्य ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ प्रभावित

    दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर खड़ी होने के कारण अन्य ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ। इस दौरान मेन लाइन से जन साधारण एक्सप्रेस और 511 अप सवारी गाड़ी को रवाना किया गया। जबकि डीजल इंजन लगाकर प्लेटफार्म संख्या 2 पर आई 4055 अप ब्रहमपुत्र मेल को रवाना किया गया।

    --------

    आरा में ढाई घंटे खड़ी रही सवारी गाड़ी

    टूटे हाई टेंशन तार को मरम्मत करने के दौरान प्रभावित ट्रेन के यात्री ढाई घंटे तक हलकान होते रहे। स्टेशन अधीक्षक बीके पांडेय ने बताया कि टूटे तार को मरम्मत करने के बाद शाम 7:05 बजे पटना-बक्सर सवारी गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया।