Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात निश्चय योजना में लाएं तेजी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Nov 2019 11:38 PM (IST)

    जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने पीरो प्रखंड का भ्रमण कर सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-गली पक्कीकरण योजना की स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।

    सात निश्चय योजना में लाएं तेजी

    आरा। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने पीरो प्रखंड का भ्रमण कर सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-गली पक्कीकरण योजना की स्थिति का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए। पीरो प्रखंड मुख्यालय मे चरपोखरी, तरारी एवं पीरो में संचालित इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं की पंचायतवार प्रगति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। चरपोखरी प्रखंड के समीक्षा में पाया गया कि 137 वार्ड में से 104 वार्ड में पंचायती राज विभाग द्वारा कार्य किया जाना है जिसमें से 101 वार्ड में कार्य प्रारंभ है तथा 29 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है तरारी प्रखंड की समीक्षा में पाया गया कि 245 वार्ड में से 220 वार्ड में पंचायत द्वारा कार्य किया जाना है जिसमें 206 वार्ड में कार्य प्रारंभ है तथा 53 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने तीनों प्रखंडों में सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-गली पक्की करण योजना के कार्य में विशेष अभिरुचि लेकर सभी वार्डों में कार्य प्रारंभ करने तथा पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को लगातार क्षेत्र भ्रमण करने तथा योजना की सशक्त एवं प्रभावी मॉनिटरिग करने एवं संबंधित संवेदक से कार्य की समीक्षा करने तथा कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। विदित हो कि दिसंबर माह तक नल जल योजना में कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने नाली गली योजना मे जनहित में महत्वपूर्ण छोटी-छोटी योजनाओं का चयन कर प्रथम चरण में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने निश्चय सॉफ्ट पर अभियान के रूप में डाटा एंट्री कराने का निर्देश दिया साथ ही अगर कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए जरूरत रहने की स्थिति में इस आशय की अधियाचना बेल्ट्रॉन में भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्री अंशुल अग्रवाल तीनों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंचायत सचिव कनिय अभियंता प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें