Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडी जैन कॉलेज में परीक्षा का किया बहिष्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Dec 2020 11:02 PM (IST)

    वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में रविवार को बीएड की परीक्षा में कहीं खुशी कहीं गम जैसी स्थिति रही। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचडी जैन कॉलेज में परीक्षा का किया बहिष्कार

    आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में रविवार को बीएड की परीक्षा में कहीं खुशी, कहीं गम जैसी स्थिति रही। महाराजा कॉलेज समेत सभी केंद्रों पर बीएड, सत्र 2019-21, प्रथम वर्ष की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। वहीं एचडी जैन कॉलेज केंद्र में बीएड, सत्र 2018-20, सेकंड इयर की परीक्षा को बहिष्कार किया गया। विगत तीन दिनों से एचडी जैन कॉलेज में परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की जिद पर अड़े थे। वहीं 13 दिसंबर की परीक्षा को यह कहते हुए परीक्षार्थियों ने बहिष्कार किया कि पूर्व में 10,11,12 दिसंबर को हंगामें की भेंट चढ़ी परीक्षाओं को आयोजित करने की तारीख घोषित की जाए। बताते चलें कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल को वर्जित किए जाने के कारण विगत तीन दिनों से एचडी जैन कॉलेज केंद्र में परीक्षा हंगामे की परीक्षा भेंट चढ़ रही थी। 11 दिसंबर को महाराजा कॉलेज में हंगामा ह़ुआ था, फिर भी परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हो गई थी। पहली बार 13 दिसंबर को शांतिपूर्ण बीएड की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रशासन के निर्देशानुसार अपने बैग और मोबाइल को नियत स्थान पर जमा कर दिया। जिसे बाद में कॉलेज प्रशासन ने वापस कर दिया। महाराजा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि बीएड परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण ढ़ंग से आयोजित की गई। सभी परीक्षार्थी पुलिस की मौजूदगी में अपना-अपना बैग और मोबाइल जमा करके परीक्षा कक्ष में प्रवेश किये। इसमें पांच शिक्षक और डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------

    आक्रोशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा मांग-पत्र

    विगत तीन दिनों से एचडी जैन कॉलेज में अपनी शर्तों के अनुसार परीक्षा आयोजित नहीं होने से गुस्साए परीक्षार्थियों ने रविवार को गुस्सा और आक्रोश का इजहार किया। परीक्षार्थी चाहते थे कि विवि प्रशासन विगत तीन दिनों की परीक्षा को अविलंब आयोजित करने की तारीख घोषित करे। परीक्षार्थी प्रश्न पत्रों की वायरल होने की शिकायत कर रहे थे। इस दरम्यान परीक्षार्थियों ने विवि प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की। अपनी मांगों के समर्थन में परीक्षार्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल राजद नेता आलोक राज के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम से मिला। उस समय अनवर इमाम एचडी जैन कॉलेज के प्राधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा और सह संयोजक डॉ. कुमार कौशलेन्द्र के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे। उनकी मांगों में परीक्षा केंद्र बदलने और पूर्व में रद परीक्षा की तिथि घोषित करना प्रमुख था।

    ----------

    क्या कहते हैं परीक्षा नियंत्रक

    प्रो. अनवर इमाम ने कहा कि परीक्षा समिति की बैठक 14 दिसंबर को मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें कुलपति और सभी संकायाध्यक्ष शामिल होगें। उन्होंने परीक्षार्थियों को आश्वत किया कि निर्णय छात्र हित में ही किया जाएगा। परीक्षा संबंधी सभी निर्णय परीक्षा समिति तय करती है।

    -------------------

    महाराजा कॉलेज में रहा खुशी का माहौल

    रविवार को महाराजा कॉलेज में बीएड, प्रथम वर्ष की परीक्षार्थी काफी प्रसन्न नजर आए। क्योंकि विगत तीन दिनों से कदाचार रोकने के सवाल पर हंगामा हो जाता था। जिसके कारण माहौल गंभीर रहता था। 11 दिसंबर को तो परीक्षा को रद करनी पड़ी थी। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थियों का मोबाइल और बैग मुख्य गेट पर प्रवेश के साथ ही तरीके से जमा करा लिया गया था, ताकि कोई परीक्षार्थी कदाचार नहीं कर सके। बता दें कि प्रधानाचार्य विगत तीन दिनों से बीमारी के कारण अवकाश पर थे। उन्होंने पूर्व में हुए हंगामे पर अफसोस जाहिर किया। छात्र हित को सर्वोपरी बताया और व्यवहारिकता के साथ अनुशासन पूर्वक परीक्षा आयोजन का लक्ष्य बताया। उन्होंने बताया कि कुछ कर्मी जानबूझकर परीक्षा में हंगामा पैदा करते हैं, ताकि कॉलेज को बदनाम किया जा सके।