चली गई शाह की कुर्सी... फर्जी प्रमाणपत्र पर लड़ा था चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया एक्शन
भोजपुर के शाहपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ने वाले मुखिया की कुर्सी चली गई है। जयराम साह की जाति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत बनिया है लेकिन व ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, शाहपुर (भोजपुर)। फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवा कर उसके आधार पर चुनाव लड़ने व जीतने वाले शाहपुर प्रखंड की लालू डेरा पंचायत के मुखिया जयराम शाह की कुर्सी चली गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी किया।
विदित हो कि मुखिया जयराम साह के विरुद्ध पंचायत के ही रामेश्वर प्रसाद द्वारा दायर वाद में राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया। जयराम साह की जाति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत बनिया है, लेकिन उन्होंने कानू जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवा कर अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए।
तत्काल प्रभाव से मुखिया पद से हटाया
इस कारण आयोग ने बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत प्रदत शक्तियों के अधीन उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया पद से हटा दिया है। साथ ही साथ पंचायत में मुखिया के पद को रिक्त मानकर इसपर नियमानुसार चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी व भोजपुर के जिलाधिकारी को सूचित किया है।
आयोग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने वाले जयराम साह पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर करवाई की भी अनुशंसा की है।
ये भी पढ़ें- Bihar Bullet Train: बिहार में बुलेट ट्रेन की राह आसान नहीं! इन जिलों के लोगों को जमीन जाने का सता रहा डर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।