Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चली गई शाह की कुर्सी... फर्जी प्रमाणपत्र पर लड़ा था चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया एक्शन

    By Dilip Kumar OjhaEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 05:46 PM (IST)

    भोजपुर के शाहपुर प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र पर चुनाव लड़ने वाले मुखिया की कुर्सी चली गई है। जयराम साह की जाति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत बनिया है लेकिन व ...और पढ़ें

    Hero Image
    चली गई शाह की कुर्सी... फर्जी प्रमाणपत्र पर लड़ा था चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, शाहपुर (भोजपुर)। फर्जी जाति प्रमाणपत्र बनवा कर उसके आधार पर चुनाव लड़ने व जीतने वाले शाहपुर प्रखंड की लालू डेरा पंचायत के मुखिया जयराम शाह की कुर्सी चली गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस संबंध में पत्र जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि मुखिया जयराम साह के विरुद्ध पंचायत के ही रामेश्वर प्रसाद द्वारा दायर वाद में राज्य निर्वाचन आयोग ने यह फैसला किया। जयराम साह की जाति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत बनिया है, लेकिन उन्होंने कानू जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवा कर अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा और जीत गए।

    तत्काल प्रभाव से मुखिया पद से हटाया

    इस कारण आयोग ने बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत प्रदत शक्तियों के अधीन उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया पद से हटा दिया है। साथ ही साथ पंचायत में मुखिया के पद को रिक्त मानकर इसपर नियमानुसार चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी व भोजपुर के जिलाधिकारी को सूचित किया है।

    आयोग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर चुनाव लड़ने वाले जयराम साह पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर करवाई की भी अनुशंसा की है।

    ये भी पढ़ें- VIDEO: 'राहुल गांधी इस सदी के सबसे बड़े...' मिमिक्री विवाद पर BJP सांसद ने ये क्या बोल दिया; कांग्रेस नेताओं को चुभेगी बात!

    ये भी पढ़ें- Bihar Bullet Train: बिहार में बुलेट ट्रेन की राह आसान नहीं! इन जिलों के लोगों को जमीन जाने का सता रहा डर