Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: आरा में 10 हजार की घूस लेते रंगेहाथ धराया न्याय सचिव, पटना से आई निगरानी टीम ने की कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 04:19 PM (IST)

    Bihar Corruption पटना से भोजपुर जिले में आई निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को न्याय सचिव मंतोष कुमार राम को जगदीशपुर से घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जगदीशपुर प्रखंड के हेतमपुर गांव निवासी न्याय सचिव मंतोष कुमार को करीब दस हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया है।

    आरा, जागरण टीम। पटना से भोजपुर जिले में आई निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम कचहरी सचिव (न्याय सचिव)  मंतोष कुमार राम को जगदीशपुर से घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। जगदीशपुर प्रखंड के हेतमपुर गांव निवासी न्याय सचिव मंतोष कुमार को करीब दस हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया है। निगरानी की टीम ने जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय के समीप से न्याय सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि घूसखोर न्याय सचिव नगर के वार्ड नंबर चार स्थित महिला कॉलेज के पीछे स्थित किराए के मकान में अंचल कार्यालय से संबंधित काम का निपटारा  कर रहा था, तभी घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, मंतोष कुमार राम जगदीशपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी के साथ दाखिल-खारिज सहित जमीन संबंधी अन्य कामों का निपटारा करता था।

    पिछले महीने पकड़ा गया था श्रम विभाग का पदाधिकारी 

    पिछले महीने नौ जनवरी को पटना से आई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आरा से श्रम विभाग के प्रवर्तन पदाधिकारी (एलईओ) राणा कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था । घूस की यह रकम कन्या विवाह योजना की राशि देने की एवज में ली जा रही थी। गिरफ्तार प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी  मूल रूप से वैशाली के गरोल के निवासी थे, जो वर्तमान में पटना के कंकड़बाग में परिवार के साथ रहते थे।

    बताया जाता है कि राणा की राजनीतिक गलियारे में भी काफी पहुंच थी। राणा के पास आरा और शाहपुर दोनों जगह का प्रभार था। कन्या विवाह योजना में महिला की शिकायत पर पकड़े गए थे। आरा शहर के धनुपरा सुकांती देवी ने निगरानी विभाग, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद निगरानी टीम ने रेकी करने के बाद घूसखोर अफसर को दबोचा था। इस घटना के बाद अब न्याय सचिव पर निगरानी की कार्रवाई का जिले में लगातार दूसरा मामला है। गिरफ्तार सचिव  हेतमपुर पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव पद पर कार्यरत है।

    यह भी पढ़ें- जिस बेटे के लिए सलामती की प्रार्थना करती थी मां, उसी ने पीट-पीटकर ली जान; गलत संगत को लेकर लगाई थी फटकार