Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में हाइवे पर ट्रक-ई रिक्शा की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, सड़क जाम कर मुआवजे की मांग

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 10:35 PM (IST)

    भोजपुर जिले के उदवंतनगर में आरा-मोहनिया हाइवे पर बेहरा ओवरब्रिज के पास ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेहरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    आरा-मोहनिया हाइवे पर ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर। फोटो जागरण

    जागरण टीम, आरा/उदवंतनगर। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा–मोहनिया हाइवे पर बेहरा ओवरब्रिज के समीप सोमवार की देर शाम अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी स्व. ललन यादव के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। वे पेशे से चालक थे। दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जीरो माइल व बेहरा के समीप आरा-सासाराम व आरा–जगदीशपुर हाइवे को जाम कर दिया।

    सड़क जाम कर रहे लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने, भारी वाहनों के लिए समय निर्धारण करने व दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान जीरो माइल के पास पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोगों को चोटें भी आईं।

    लोग लाठी भांजने का आरोप लगा रहे थे। रात पौन नौ बजे सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह के पहुंचने एवं समझाने-बुझाने के बाद जाम हटा। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतक का शव क्षत-विक्षत होकर सड़क पर बिखर गया था।

    बताया जा रहा है कि दीपक कुमार ई-रिक्शा चलाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी क्रम में बेहरा गांव के समीप आरओबी पर विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ट्रक से ई-रिक्शा की टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शव क्षत-विक्षत हो गया था।

    हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। देर रात करीब नाै बजे तक स्वजन और ग्रामीण आरा–मोहनिया हाइवे जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

    ग्रामीणों का कहना था कि ओवरब्रिज के समीप सड़क पर बने गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है। नो इंट्री की भी मांग कर रहे थे।

    सड़क जाम व हंगामे के कारण हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। दीपक कुमार ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।