Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: पपीते की खेती से भरेगी किसानों की झोली; सब्सिडी के लिए पहले आओ, पहले पाओ ऑफर चला रहा उद्यान विभाग

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 10:16 PM (IST)

    Bhojpur News जिला उद्यान पदाधिकारी दिवाकर भारती ने बताया कि चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत पपीता विकास योजना के लिए दो वर्षों से विभाग द्वारा राशि जारी की जा रही है। पपीता का रकबा बढ़ाने का मतलब उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि कर किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करना है। योजना में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    Bhojpur News: रेड लेडी प्रजाति का पपीता

    जागरण संवाददाता, आरा। अब किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर उद्यानिक फसलें लगाने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि पारंपरिक खेती की तुलना में उद्यानिक फसलें लगाने से किसानों को काफी फायदा हो रहा है। विभाग के अनुसार, पपीते की खेती किसानों की झोली भर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगदीशपुर प्रखंड के किसान गौतम ने बताया कि चार बीघे जमीन में पपीते के साथ अन्य उद्यानिक फसलों की खेती से पांच लाख रुपये की आमदनी हो रही है। कृषि विभाग को पपीते की खेती का रकबा बढ़ाने का लक्ष्य प्राप्त हो गया है।

    उद्यान विभाग के सहयोग से पपीते की खेती का रकबा बढ़ेगा। इस साल आठ हेक्टेयर में पपीते की खेती होगी। विगत साल में पांच हेक्टेयर से अधिक रकबे में पपीते की खेती हो रही है। एक किसान को न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम चार हेक्टेयर का लाभ दिया जाएगा।

    पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को लाभ मिलेगा। इस बार उन्नत प्रकार की खुबियों से भरपूर रेड लेडी प्रजाति के पपीते के पौधे किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला उद्यान पदाधिकारी दिवाकर भारती ने बताया कि चतुर्थ कृषि रोड मैप अंतर्गत मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत पपीता विकास योजना के लिए दो वर्षों से विभाग द्वारा राशि जारी की जा रही है।

    पपीता का रकबा बढ़ाने का मतलब उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि कर किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करना है। किसानी के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। किसानों की सेंटर आफ एक्सीलेंस से पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

    साढ़े छह रुपये प्रति पौधा मिलेगा अनुदान

    जिला उद्यान पदाधिकारी दिवाकर ने बताया कि एक किसान को कम से कम 250 और अधिकतम 10 हजार पौधे मिलेंगे। पौधे लगाने के लिए किसान खेतों की जोताई के बाद दो-दो मीटर की लाइन और एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी दो मीटर रख सकते हैं।

    इसके बाद मेड़ बनाकर एक एक फीट गड्ढा खोदकर उर्वरक देकर पौधे लगाकर सिंचाई की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुदान के रूप में किसानों को साढ़े छह रुपये प्रति पौधे मिलेंगे। दूसरे साल साढ़े चार रुपये वापस दिया जाएगा। इसके लिए पौधा बचाकर रखना होगा।

    रेड लेडी प्रजाति में आम व पपीता दोनाें का स्वाद

    उद्यान विभाग के अनुसार पपीता के अन्य कई किस्मों में रेड लेडी की प्रजाति कृषि विभाग की आधुनिक खोज है। इसके प्रत्येक पुष्प से फल निकलता है, जो इसके उत्पादन में इजाफा करता है। इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत है कि एक ही पौधे पर नर और मादा दोनों फूल लगते हैं।

    इससे किसानों को प्रत्येक पौधे से फल मिलने को गारंटी होगी। जबकि अन्य प्रजाति के पपीता की किस्मों में नर व मादा का फूल अलग-अलग पौधे पर लगते हैं। किसानों के लिए फूलों के निकलने तक यह पहचान कर पाना कठिन होता है कि नर और मादा पौधा कौन है।

    रेड लेडी में आम और पपीता दोनों का स्वाद मिलता है। इसमें विशेष प्रकार का गुण पाया जाता है। यह पकने के बाद जल्दी नरम नहीं होता होता है। इसे तोड़ने के बाद लगभग एक महीने तक भी खराब नहीं दे होता है, जिससे किसानों को काफी मुनाफा हो सकता है। इसके फल में विशेष सुगंध भी है।

    य‍ह भी पढ़ें - 

    इजरायली केले... ताईवानी पपीते, बिहार के इस किसान ने ढाई गुना तक बढ़ाई इनकम; कलेक्‍टर ने भी की तारीफ

    Vijay Sinha: नीट केस को लेकर सियासी भूचाल, विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दिया अल्टीमेटम; कहा- सबूत दीजिए नहीं तो...