Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री की सभा के लिए बनेंगे तीन हेलीपैड, एसपीजी ने संभाली कमान

    By KANCHAN KISHOREEdited By: Radha Krishna
    Updated: Thu, 30 Oct 2025 10:05 AM (IST)

    आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारी जोरों पर है। मझौवां हवाई अड्डा मैदान में 2 नवंबर को होने वाली इस रैली के लिए तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, एसपीजी ने कमान संभाल ली है। जिला प्रशासन भी प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारियों में जुटा है।

    Hero Image

    प्रधानमंत्री की सभा के लिए बनेंगे तीन हेलीपैड

    जागरण संवाददाता,आरा(भोजपुर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो नवंबर को आरा के मझौवां हवाई अड्डा मैदान से शाहाबाद का चुनावी माहौल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में मजबूत करने का प्रयास करेंगे। पीएम की सभा के लिए जोरशोर से तैयारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के लिए तय प्रोटोकाल के अनुरूप जिला प्रशासन भी तैयारी में जुटा है। कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। वहीं, विशाल मंच और सामने श्रोताओं के लिए पंडाल बनाए जा रहे हैं। सभा को लेकर पीएम की सुरक्षा में रहने वाली एसपीजी ने भी कमान संभाल ली है। सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी जिला में पहुंच गए हैं और तैयारी पर पैनी नजर रख रहे हैं।

    तैयारी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा के लिए तीन हेलिकॉप्टर के ग्राउंड पर उतरने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा मानक के तहत प्रधानमंत्री की सभा में विभिन्न निगरानी यंत्रों से लैस एक हेलिकाप्टर पहले उतरता है और उसके सिग्नल पर दूसरा हेलिकॉप्टर हवा में निगरानी करता है और पीएम के हेलिकॉप्टर के उतरने तक आसमान में सक्रिय रहता है।

    निगरानी हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए भी अलग से हेलिपैड को तैयार रखा जाता है। इधर, प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पहुंच पथ को दुरुस्त किया जा रहा है और चकाचक सड़क बनाई जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

    हालांकि, अभी संयुक्तादेश जारी नहीं हुआ है, लेकिन सभा को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इधर, भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा में एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभा में होंगे या नहीं, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।