Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: भोजपुर के SSB जवान की अरुणाचल में हत्या, विवाद के बाद साथी ने ही चाकू घोंपकर मार डाला

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 09:54 AM (IST)

    Bihar Army Jawan Murder राकेश यादव अरुणाचल प्रदेश में सीमा सुरक्षा बल में मेस इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। मेस में ही साथी से कुछ विवाद हो गया जिसके बाद साथी जवान ने उनकी हत्या कर दी। उनकी मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया है।

    Hero Image
    भोजपुर के एसएसबी जवान की अरुणाचल में हत्या

    आरा, जागरण संवाददाता। भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव निवासी एक एसएसबी जवान की अरुणाचल प्रदेश में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप साथी जवान पर ही है।

    मृतक जवान राकेश कुमार यादव पदमिनिया गांव निवासी परमेश्वर यादव के बेटे थे। वे 32 साल के थे। राकेश अरुणाचल प्रदेश में सीमा सुरक्षा बल में मेस इंचार्ज के रूप में कार्यरत थे। राकेश के शरीर पर जख्मों के निशान पाए गए हैं। उनका पार्थिव शरीर शनिवार तक पैतृक गांव आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना के मेस में ही साथी जवान से हुआ था विवाद

    बताया जा रहा है कि मेस में ही राकेश की अररिया जिले के किसी साथी जवान से वाद-विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि साथी जवान ने राकेश कुमार यादव पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया है।

    12 साल पहले हुए थे सीमा सुरक्षा बल में बहाल

    बता दें कि राकेश का साल 2011में सीमा सुरक्षा बल में चयन हुआ था। साल 2013 में राकेश कुमार यादव की शादी आरा के गंगहर पंचायत के कौशिक दुलारपुर गांव की कुमारी रानी से हुई थी। चार साल का एक लड़का प्रियांशु है। सूचना मिलने के बाद पत्नी रानी, मां लालती, भाई गुड्डू और बहन नेहा समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    जवान की मौत की खबर के बाद घर पर सगे-संबंधियों की भीड़ लगी है। इधर, मृत जवान के चाचा त्रिलोकी यादव ने बताया कि जिस साथी ने राकेश की हत्या की है वह एक-डेढ़ साल पहले दानापुर में भी साथ काम करता था। उस समय भी विवाद हुआ था। इधर, जवान का शव आने को लेकर परिजन प्रतीक्षा कर रहे हैं।