Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: इस पावरफुल अधिकारी को बनाया गया भोजपुर टाउन थाना का नया थानाध्यक्ष, पटना में भी दे चुके हैं सेवा

    By Deepak Singh Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 04:22 PM (IST)

    Bhojpur Town Thana Inspector भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार को टाउन थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वर्तमान में वे डीआइयू इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। पूर्व इंस्पेक्टर संजीव कुमार का पटना जिला बल में स्थानांतरण होने के बाद से टाउन थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। 2009 बैच के नए इंस्पेक्टर ने गुरुवार को विधिवत योगदान देकर कार्यभार संभाल लिया।

    Hero Image
    भोजपुर टाउन थाना के नया थानाध्यक्ष संजीव कुमार (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार को टाउन थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। वर्तमान में वे डीआइयू इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत थे। पूर्व इंस्पेक्टर संजीव कुमार का पटना जिला बल में स्थानांतरण होने के बाद से टाउन थानाध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। 2009 बैच के नए इंस्पेक्टर ने गुरुवार को विधिवत योगदान देकर कार्यभार संभाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व वे पटना एसटीएफ में लंबे समय से कार्यरत थे। भोजपुर जिले में तबादले के बाद डीआइयू प्रभारी के तौर पर कामकाज संभाल रहे थे। जिले में बतौर थानाध्यक्ष यह उनकी पहली पदस्थापना है। पटना एसटीएफ में रहते हुए कई बड़ी गिरफ्तारी में उनकी सराहनीय भूमिका रही है।

    आपको बताते चलें कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर तीन साल से जमें 32 नए पुराने इंस्पेक्टराें का तबादला रोहतास, बक्सर, एवं कैमूर जिले में हुआ है। इसके अलावा आधा दर्जन इंस्पेक्टरों का तबादला मुख्यालय स्तर से हुआ है। स्थानांतरित कई इंस्पेक्टरों को एक फरवरी की तिथि से विरमित भी कर दिया गया है।

    Bihar Politics: 'भाजपा का डर अब...', हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर आगबबूला हुए लालू यादव, केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला

    Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख को होगी बारिश, फरवरी में भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड; पढ़ें प्रदेश के मौसम का ताजा हाल