Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: िबहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में भोजपुर पुलिस, SP राज ने तैयार की लिस्ट

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:41 PM (IST)

    भोजपुर पुलिस आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए सख्त हो गई है। पिछले चुनावों में हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसपी राज ने बताया कि हिंसक घटनाओं की सूची तैयार की गई है और आरोपियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। चुनावी माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है।

    Hero Image
    विगत चुनावी हिंसा में शामिल आरोपितों पर होगी निरोधात्मक कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, आरा। आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए भोजपुर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। विगत विधानसभा, लोकसभा एवं उपचुनावों के दौरान हुई हिंसक घटनाओं में शामिल आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर एसपी राज ने बताया कि 2020 के विधानसभा चुनाव, 2024 के लोकसभा चुनाव तथा विधानसभा उपचुनाव के दौरान जहां-जहां फायरिंग, मारपीट या अन्य हिंसक घटनाएं हुई थीं, उन सभी मामलों की सूची तैयार कर ली गई है। चुनावी सेल इन मामलों पर काम कर रहा है।

    आरोपितों पर बीएनएस 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई एवं 135 के तहत बंधपत्र भरवाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। एसपी ने बताया कि जनवरी से अब तक करीब 17 हजार तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई और करीब 11 हजार तत्वों से बंधपत्र भरवाने की कार्रवाई की जा चुकी है।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनावी माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। थाना स्तर पर बैठकों के जरिए आरोपितों की पहचान सुनिश्चित की गई है। सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों पर लगातार निगरानी रखने और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

    पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगामी चुनावों में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को समय रहते नियंत्रित किया जा सके। साथ ही, सभी थानों को सीसीए-3 एवं सीसीए-12 के तहत प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है, जिससे समय रहते बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके

    केस स्टडी- 01

    एक जून 2024 को बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव में लोक सभा चुनाव के दौरान वोट देने संबंधी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई थी। इस दौरान ईट-पत्थर भी चले थे। एक गुट विशेष के दबंगों लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई थी। मारपीट व छर्रा लगने से एक किशोरी समेत तीन घायल हो गए थे। वोट देकर आने के बाद गाली-गलौज को लेकर विवाद बढ़ा दी। फायरिंग और मारपीट में बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी किशुन दयाल राम, राहुल कुमार को चोटें आई थीं।

    केस स्टडी- 02

    13 नवंबर 2024 को इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में विधानसभा उप चुनाव के दौरान कथित रूप से वोट देने के सवाल को लेकर एनडीए और महा गठबंधन समर्थकों में झड़प हो गई थी। बाद में बूथ के बाहर विवाद हुआ था। दोनों पार्टी के समर्थकों में भिड़ंत हो गई थी।

    मारपीट में एक पक्ष के एनडीए समर्थक धर्मपुरा गांव निवासी सुखदेव सिंह के पुत्र सुनील कुमार,महावीर सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार एवं स्व राजेंद्र सिंह के पुत्र रंजीत सिंह एवं ललन यादव व पंकज कुमार को चोटें आई थीं। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

    केस स्टडी- 03

    13 नवंबर 2024 को चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक में दो गुटों में झड़प हो गई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव भी किया गया था। दुल्लमचक निवासी नंदजी सिंह और दूसरे पक्ष के कुछ लोगों के बीच वोट के लिए नोकझोंक हुई थी। एक गुट द्वारा घर पर पथराव भी किया गया था।