Move to Jagran APP

परीक्षा दे रही बहन की तरफ फेंका पुर्जा, दूसरी लड़की को लगा; बिहार में 12 साल के बच्‍चे का टुकड़ों में मिला शव

Bihar News बिहार की ये घटना हर लिहाज से हैरान करने वाली है। यहां 12 साल का एक लड़का अपनी बहन को परीक्षा में चिट पहुंचाने गया था। उसने चिट का पुर्जा बहन की तरफ फेंका तो वह दूसरी लड़की को लग गया।

By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan PathakPublished: Mon, 17 Oct 2022 11:44 AM (IST)Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:44 AM (IST)
Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले में 12 साल के बच्‍चे की निर्मम तरीके से हत्‍या। जागरण

आरा, जागरण टीम। Bihar News: 12 साल का एक बच्‍चा अपनी बहन को स्‍कूल की परीक्षा में नकल कराने जाता है। वह स्‍कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा दे रही अपनी बहन को चिट का एक पुर्जा फेंकता है, जो बगल में बैठी दूसरी लड़की को लग जाता है। इसके बाद दूसरी लड़की की तरफदारी कर रहे उसकी ही उम्र के बच्‍चे उसकी जमकर धुनाई करते हैं। फिर बहन को चिट कराने आया लड़का गायब हो जाता है। 

अलग-अलग टुकड़ों में मिला शव 

चार दिनों के बाद इस लड़के का शव अलग-अलग टुकड़ों में बरामद किया गया है। मामला भोजपुर (आरा) जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजरागंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव का है। इस गांव से लापता एक बच्चे का शव सोमवार की सुबह महतवनिया के समीप झाड़ी से बरामद किया गया। शव क्षत-विक्षत हालत में था। 

सिर और धड़ अलग मिला 

लड़के की पहचान उसके कपड़े से हो सकी है। सिर और धड़ अलग मिला है। आवारा कुत्तों ने भी आहार बनाया है। एक दिन पहले पैर भी मिला था, जिसे कुत्ते नोंचकर ले गए थे। पुलिस पहुंच कर छानबीन कर रही है। मृत 12 वर्षीय बालक दयानिधि गजरागंज ओपी के हली टोल निवासी अशोक सिंह का पुत्र था।

धरहरा के स्‍कूल में करता था पढ़ाई 

आरा के धरहरा स्थित निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता था। इधर, शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को रोकर हो -हंगामा भी किया। बाद में एएसपी हिमांशु के आश्वासन पर शव उठ सका। पुलिस ने इस मामले में चार बच्चों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सिर्फ मारपीट किए जाने की बात स्वीकार की है।

एक दिन पहले मिला था सिर्फ एक पैर

उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के महतवनिया गांव स्थित काली माता के मंदिर के समीप से बच्चे का एक पैर बरामद किया गया था। कुत्ते द्वारा कहीं से पैर लेकर आने की सूचना मिलते ही गजराजगंज ओपी प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच जांच में जुट गई थी। इलाके के आस पास की झाड़ियों तथा नदी के इलाके में पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया था, लेकिन देर शाम तक किसी शव या शरीर के अन्य अंग का पता नहीं चल पाया था। खोती कुत्ता भी मंगाया गया था। कटा पैर मिलने के बाद लोग दयानिधि की हत्या किए जाने का कयास लगा रहे थे।

बहन को परीक्षा दिलाने ले गया भाई बामपाली गांव 

हली टोला गांव निवासी अशोक कुमार यादव का 12 वर्षीय पुत्र दयानिधि यादव बिहार सरकार द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा में बहन को परीक्षा दिलाने बामपाली गांव गया था। परीक्षा के बीच दया ने अपनी बहन की ओर चिट-पुर्जा के रूप में कागज का एक टुकड़ा फेंका था, जो बहन के बगल में परीक्षा दे रही दूसरी छात्रा को लगा गया था। उसने इसकी शिकायत अपने भाई तथा गांव के लड़कों से की थी। बच्चों ने दया की जबरदस्त धुनाई कर दी थी। इसके बाद से वह गायब था।

दोबारा बुलाया गया था डाग स्क्वायड 

उदवंंतनगर थाना क्षेत्र के महतवनिया गांव से बरामद बच्चे का कटा पांव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। एक ओर स्वजन जहां बच्चे की हत्या किए जाने की अंदेशा कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पुलिस कुछ भी ठोस सूचना देने से बच रही थी। शाम के समय डाग स्क्वायड को बुलाया गया था, लेकिन शव ढूंढने में कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी थी। इसके बाद दोबारा डाग स्क्वाड मंगाकर सर्च आपरेशन चलाया गया था।

मारपीट करने वाले बच्चों को भेजा बाल सुधार गृह 

हली टोला निवासी अशोक कुमार सिंह का पुत्र दयानिधि बामपाली से जिस दिन गायब हो गया था, उस दिन चार लड़कों ने दयानिधि के साथ मारपीट की थी। उन्हें पुलिस बाल सुधार गृह भेज चुकी है। बच्चों ने मारपीट की बात तो स्वीकारी है। लेकिन कटा पैर मिलने से बच्चे की हत्या की संभावना बढ़ गई है। पुलिस डीएनए जांच भी कराएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.