Ara News: आरा वाले ध्यान दें... 1.32 लाख DL-RC मोबाइल से अपडेट नहीं, अक्टूबर के बाद होंगे सस्पेंड
भोजपुर जिले में 1.32 लाख ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अभी तक मोबाइल नंबर से अपडेट नहीं हुए हैं। परिवहन विभाग ने 31 अक्टूबर तक अपडेट करने की चेतावनी दी है वरना लाइसेंस और आरसी निलंबित कर दिए जाएंगे। सड़क सुरक्षा और बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया गया है। अपडेट करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल और साइबर कैफे की मदद ली जा सकती है।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में करीब 1.32 लाख ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) धारक अब भी अपने दस्तावेजों को मोबाइल नंबर से अपडेट कराने में सुस्ती बरत रहे हैं। परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर 31 अक्टूबर तक मोबाइल नंबर से डीएल और आरसी अपडेट नहीं किया गया तो लाइसेंस और आरसी को निलंबित कर दिया जाएगा। पहले इसके लिए 30 सितंबर तक का समय निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर एक माह और कर दिया गया है।
परिवहन विभाग के मुताबिक, जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्या 2,33,931 है। इनमें से अब तक केवल 1,01,074 वाहन मालिकों ने ही अपने मोबाइल नंबर को डीएल और आरसी से लिंक कराया है, जबकि 1,32,857 दस्तावेज अब भी अपडेट नहीं हैं। इनमें से करीब 50 हजार ऐसे मामले हैं, जिनके मोबाइल नंबर 10 साल से भी ज्यादा पुराने हैं और आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं। विभाग का कहना है कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम अनिवार्य किया गया है।
इस आदेश के बाद वाहन मालिक अपने दस्तावेज अपडेट कराने के लिए साइबर कैफे और परिवहन कार्यालय का रुख करने लगे हैं। विभाग का मानना है कि अगर उपभोक्ता समय पर मोबाइल नंबर अपडेट कराते हैं तो इससे न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, बल्कि परिवहन व्यवस्था भी और बेहतर होगी।
परिवहन विभाग की ओर से कहा गया है कि उपभोक्ताओं को कई बार जागरूक किया गया, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिला। अब विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 अक्टूबर की डेडलाइन के बाद अपडेट नहीं कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मोबाइल अपडेट से ये होंगे लाभ
- वाहन चोरी या हादसे की सूचना समय पर मिलेगी
- प्रदूषण, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट की मियाद खत्म होने के तिथि की जानकारी मिलेगी
- ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी से जुड़े नोटिस या कार्रवाई की जानकारी मिलेगी
- विभागीय जुर्माना या राजस्व संबंधी सूचना मिलेगी
ऐसे करें डीएल और आरसी मोबाइल से अपडेट
- डीएल अपडेट करने के लिए parivahan.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
- आरसी अपडेट करने के लिए sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं और निर्देशों का पालन करें।
- इच्छुक वाहन मालिक साइबर कैफे के माध्यम से भी यह सुविधा ले सकते हैं।
- विशेष जानकारी के लिए 06122-547212 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
लगभग 1.32 लाख डीएल और आरसी अभी मोबाइल नंबर से अपडेट नहीं हैं। उपभोक्ता किसी भी परेशानी से बचने के लिए 31 अक्टूबर तक हर हाल में मोबाइल नंबर अपडेट करा लें। इसके बाद विभाग निलंबन और अन्य कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करेगा। - दिव्य प्रकाश, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।