Ara News: आरा में बेकाबू हाईवा किसान को रौंद बच्चे पर पलटा, दोनों की हुई मौत; सड़क जाम कर हंगामा
भोजपुर जिले के इमादपुर में तरारी-बिहटा मार्ग पर एक हाईवा ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया जिसमें एक बुजुर्ग किसान और एक किशोर शामिल हैं। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। प्रशासन ने मुआवजा का आश्वासन दिया है। मृतकों की पहचान दूधनाथ सिंह और अमित राम के रूप में हुई है।

जागरण टीम, आरा/तरारी। भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरारी- बिहटा पथ पर धर्मपुरा गांव के समीप शनिवार की शाम एक बेकाबू हाईवा ट्रक ने पहले बुजुर्ग रौंद दिया।
इसके बाद भागने के क्रम में हाईवा ट्रक सडक किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें एक किशोर दब गया। हादसे में बुजुर्ग किसान समेत दोनों लोगों की मौत हो गई।
मृतक 70 वर्षीय दूधनाथ सिंह इमादपुर थाना के बिहटा गांव के निवासी थे। पेशे से किसान थे। दूसरा मृतक 14 वर्षीय अमीत राम बिहटा गांव निवासी लाल बाबू पासवान का पुत्र था।
दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहटा चाैक के पास बिहिया- बिहटा स्टेट हाईवे को जाम कर काफी देर हो-हंगामा मचाया।
बाद में पीरो एसडीओ कृष्णा उपाध्याय एवं एएसपी केके सिंह के आश्वासन पर जाम हट सका। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दूधनाथ सिंह अपने गांव के बगल के बधार में भैंस चराने के क्रम सड़क किनारे आम के पेड़ के पास खड़े थे, तभी हाईवा ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। भागने के क्रम में हाईवा सड़क किनारे पलट गया।
जिसमें आम चून रहे बिहटा गांव निवासी लालबाबू पासवान के अमीत राम की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। इसके बाद बिहटा चौक को जाम कर दिया गया।
काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया गया। करीब एक घंटे तक बिहिया- बिहटा स्टेट हाइवे जाम रहा। एसडीओ पीड़ित परिवार को नियमानुसार जल्द ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। दूधनाथ सिंह व अमित राम के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
अमित सात भाई व बहन में सबसे छोटा था। मां की दो साल पहले मौत हो गई थी। ग्रामीणों की मांग थी कि चौक-चौराहों पर तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए। जिससे की भविष्य में इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।