Ara News: उदवंतनगर सीडीपीओ को मिला डीपीओ का प्रभार, रश्मि सिन्हा के सस्पेंशन के बाद खाली हुई थी पोस्ट
आरा में आईसीडीएस की निवर्तमान डीपीओ के निलंबन के बाद से डीपीओ का पद खाली था। डीएम ने विभागीय कार्यों को समय पर निपटाने के लिए उदवंतनगर सीडीपीओ रीना श्रीवास्तव को डीपीओ का प्रभार दिया है। रीना श्रीवास्तव को बिहार कोषागार संहिता के तहत वित्तीय शक्तियां भी दी गई हैं। पूर्व डीपीओ रश्मि सिन्हा को बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते निलंबित किया गया था।
जागरण संवाददाता, आरा। आईसीडीएस की निवर्तमान डीपीओ को सस्पेंड किए जाने के बाद विगत कई दिनों से डीपीओ का पद खाली चल रहा था। विभागीय कार्यों का समय पर निपटारा करने के लिए डीएम ने तत्काल प्रभाव से डीपीओ का प्रभार उदवंतनगर सीडीपीओ को दिया है।
उदवंतनगर की सीडीपीओ रीना श्रीवास्तव को बिहार कोषागार संहीता 2011 के नियम 84 के तहत निकासी एवं व्ययन की भी शक्ति दी गई है।
मालूम हो कि विगत 20 अगस्त को राज्य मुख्यालय से तत्कालीन डीपीओ रश्मि सिन्हा को नालंदा में रहने के दौरान बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के कारण सस्पेंड कर दिया गया था।
उनके सस्पेंशन के बाद यह पद खाली चल रहा था, जिस कारण सभी प्रकार के डीपीओ के पद से होने वाले कार्य बाधित होने लगे थे। कार्यों के समय पर संचालन को देखते हुए उदवंतनगर सीडीपीओ को डीपीओ का प्रभार दिया गया है।
लंबे समय से जमे नौ रीडरों का किया गया तबादला
दूसरी ओर, शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए लंबे समय से एक ही जगह जमे नौ पुलिस रीडरों का तबादला कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद तबादला सूची जारी की गई है। सभी का पदस्थापन एक सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार पुलिस अधिनियम 2007 की धारा-10(1) के तहत यह कार्रवाई की गई है। लंबे समय से एक ही पद पर जमे कर्मियों को बदलना प्रशासनिक दृष्टि से आवश्यक था। इस क्रम में भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर जिलों में तैनात रीडरों का स्थानांतरण किया गया है।
आशु एएसआई दीप श्री को भोजपुर से रोहतास, राजेन्द्र रजक को भोजपुर से बक्सर, राजकुमार को रोहतास से कैमूर, अमित कुमार को रोहतास से भोजपुर, राजेश चौधरी को राेहतास से भोजपुर, रणधीर कुमार को बक्सर से रोहतास, अमरेन्द्र कुमार को बक्सर से कैमूर, अनुराग अश्क कैमूर से रोहतास एवं पवन कुमार को कैमूर से बक्सर जिला में तबादला किया गया है।
डीआईजी के इस कदम से शाहाबाद रेंज के चारों जिलों भोजपुर, रोहतास, बक्सर और कैमूर के पुलिस कार्यालयों में कार्य संस्कृति में बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।