Train Travel Tips: ट्रेन में सफर के दौरान बरतें सावधानी, थोड़ी-सी चूक और जा रही जान
आरा में ट्रेनों और रेलवे क्रॉसिंग पर सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। पिछले छह महीनों में 50 से अधिक मौतें हुई हैं जिसका कारण ट्रेन से गिरना या क्रॉसिंग पार करना है। रेलवे जागरूकता अभियान चला रहा है फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। आरपीएफ ने कई यात्रियों की जान बचाई है लेकिन हादसों की संख्या अभी भी अधिक है।

दीपक, आरा। अगर आप ट्रेनों में सफर कर रहे हैं या रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे हैं, तो सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि आपकी थाेड़ी-सी लापरवाही से आपकी जान पर आ सकती है। पटना-डीडीयू रेल खंड अन्तर्गत आरा, कोईलवर एवं बिहिया स्टेशन के आसपास रेलवे दुर्घटना के आंकड़ें यहीं बयां कर रहे हैं।
विगत छह महीने के दौरान करीब 50 से अधिक मानव शव रेलवे पटरियों के पास से मिले हैं, जिनकी मौत या तो ट्रेन से गिरकर अथवा रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान हुई है। ट्रेनों में सफर के समय यात्रियों को कुछ आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित रहे।
हाल के कुछ वर्षों में पाया गया है कि ट्रेन से गिरने एवं कटकर मौत होने की संख्या बढ़ी है। इसे लेकर समय-समय पर रेलवे की ओर से भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसके बावजूद अनाधिकृत रूप से रेलवे क्रॉसिंग पार करते या ट्रेन चलने के बाद चढ़ते समय गिरने की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होती रहती है।
कुछ मामलों में तो आरपीएफ या रेल पुलिस ने चढ़ने के दौरान गिरे यात्रियाें को बचाया भी है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे है, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
ऐसे में खुद के साथ-साथ उनके परिवार के लोगाें को भी खामियाजा भुगतना पड़ता है। आंकड़ों के अनुसार, विगत छह माह के अंदर सर्वाधिक मौत की घटनाएं फरवरी के अलावा अप्रैल, मई एवं जून महीने में हुई है। इन उपरोक्त महीने में माैत का आंकड़ा आठ से दस तक रहा है।
इन रेलवे स्टेशन व हॉल्ट के बीच हुई सर्वाधिक घटनाएं
जमीरा हॉल्ट, जगजीवन हॉल्ट, कारीसाथ स्टेशन, बिहिया स्टेशन, बनाही स्टेशन, कोईलवर स्टेशन, कुल्हड़िया स्टेशन, आरा रेलवे स्टेशन का पूर्वी भाग, आरा रेलवे स्टेशन का पश्चिमी भाग एवं चालिसवा पुल।
इन बातों को लेकर बरतें सावधानियां
- ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर नहीं करें
- कभी भी चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास नहीं करें
- प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रुकने के बाद ही उतरें
- ट्रेन की खिड़की के पास मोबाइल या चार्जर नहीं रखें
- बिना दोनों तरफ देखे रेलवे क्रॉसिंग पार नहीं करें
- हमेशा अधिकृत रेलवे फाटक से होकर ही इस पार से उस पार जाएं
- रेलवे स्टेशन पर हमेशा फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करें
- अवैध रूप से रेलवे ट्रैक क्रॉस कर जाना दंडनीय अपराध है
हमेशा ट्रेन चलने से पहले ही अपने निर्धारित सीट पर बैठना चाहिए। ट्रेन चलने के बाद कभी भी दाैड़कर चढ़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए। हमेशा निर्धारित स्टॉपेज पर ट्रेन के रुकने के बाद ही उतरना चाहिए। कई बार आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को मौत के मुंह से बचाया है। - दीपक कुमार, इंस्पेक्टर आरपीएफ पोस्ट, आरा
रेलवे में हादसों पर एक नजर
महीना | संख्या | मौत | घायल |
---|---|---|---|
जनवरी | 07 | 04 | 03 |
फरवरी | 11 | 08 | 03 |
मार्च | 10 | 06 | 04 |
अप्रैल | 12 | 08 | 04 |
मई | 11 | 09 | 02 |
जून | 13 | 10 | 03 |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।