आरा में 20 साल से फर्जी डॉक्युमेंट पर नौकरी कर रहे थे मास्टर साहब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने 20 सालों से फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक सुरेश प्रसाद को गिरफ्तार किया। निगरानी विभाग की जांच में सुरेश प्रसाद के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए जिसमें उन्होंने इंटर के अंकपत्र में अंक बढ़ाकर नौकरी हासिल की थी। पुलिस अब सुरेश से पूछताछ कर रही है और इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

जागरण टीम, आरा/बिहिया। भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस ने बुधवार को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर पिछले बीस सालों से शिक्षक की नौकरी कर रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित सुरेश प्रसाद बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार, सुरेश प्रसाद ने वर्ष 2005 में महुआंव गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पंचायत नियोजन शिक्षक के पद पर योगदान दिया था।
बाद में सरकारी प्रावधानों के तहत उसी विद्यालय में प्रखंड शिक्षक का दर्जा पा लिया था। इस बीच निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि उसके द्वारा प्रस्तुत किए गए शैक्षणिक प्रमाणपत्र और नियुक्ति के समय जमा किए गए दस्तावेज संदिग्ध हैं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निगरानी विभाग की टीम शिक्षक के सभी प्रमाणपत्रों की जांच की थी।
जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि सुरेश प्रसाद द्वारा नौकरी योगदान करते समय दिए गए प्रमाण पत्र और अंक पत्र फर्जी थे। इसके बाद निगरानी विभाग, पटना के इंस्पेक्टर अरूण पासवान ने इस मामले को गंभीर मानते हुए 15 मई 2025 को बिहिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
आरोप है कि उसने इंटर के अंकपत्र में प्राप्तांक 481 को फर्जीवाड़ा कर 698 दर्शा दिया था और इसी आधार पर शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से कराई गई जांच में इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ।
प्राथमिकी होने के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी और अंततः बुधवार को बिहिया इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरेश प्रसाद की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने ये फर्जी प्रमाणपत्र कहां से और किसके माध्यम से बनवाए थे। साथ ही इस पूरे नेटवर्क की भी जांच की जा रही है ताकि फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।