Ara News: आरा के लोगों के लिए खुशखबरी, हैदराबाद का सफर हुआ आसान; चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
आरा जंक्शन से हैदराबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। यह ट्रेन दानापुर रेल मंडल द्वारा चलाई जा रही है। ट्रेन चर्लापल्ली से प्रत्येक शनिवार को चलकर डीडीयू आरा होते हुए दानापुर पहुंचेगी और वापसी में दानापुर से प्रत्येक सोमवार को चलकर आरा होते हुए चर्लापल्ली जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के कोच उपलब्ध हैं।
जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर हैदराबाद के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा डीडीयू, आरा काजीपेट के रास्ते दानापुर और चर्लापल्ली, हैदराबाद के मध्य गाड़ी संख्या 07419/07420 चर्लापल्ली-दानापुर-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
यह ट्रेन चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल ट्रेन 31 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को चर्लापल्ली से 15.20 बजे चलकर अगले दिन रविवार को डीडीयू 23.40 बजे आरा रुकते हुए सोमवार को एक बजे दानापुर पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन दो जून से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को दानापुर से दोपहर दो बजे खुलकर 2.40 बजे आरा, डीडीयू रुकते हुए अगले दिन मंगलवार को 23.40 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेगमपल्ली, पेड्डापल्ली एवं काजीपेट स्टेशनों पर रूकेगी।
इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के दो द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 13 एवं साधारण श्रेणी के दो एवं एसएलआर के दो कोच होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।