Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: भोजपुर में महिला डांसर के चक्कर में ताबड़तोड़ फायरिंग, दूल्हे के चचेरे भाई को लगी गोली, मचा हड़कंप

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 05:18 PM (IST)

    Bhojpur News टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव में आई बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद में गांव के ही एक युवक ने फायरिंग कर दी। इस दौरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    भोजपुर में नाच के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग (जागरण)

    जागरण संवाददाता,आरा। Ara News: टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिंगही गांव में आई बारात में नाच के दौरान नर्तकी से हुए विवाद में गांव के ही एक युवक ने फायरिंग कर दी। इस दौरान दूल्हे के चचेरे भाई को गोली लग गई। जख्मी 48 वर्षीय संतोष उपाध्याय बक्सर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी स्व. मतवार उपाध्याय के पुत्र है। जख्मी को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की‌। एक को हिरासत में लिया गया है। कारतूस भी मिला है।

    तमंचे पर डिस्को के दौरान फायरिंग

    जख्मी ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रभाकर उपाध्याय उर्फ मोनू उपाध्याय की बारात छोटकी सिंगही गांव निवासी सुरेश चंद्र पांडेय के घर आई थी। बारात में नाच का प्रोग्राम भी था। पूरी रात नाच प्रोग्राम बिल्कुल ठीक चला। नर्तकी से विवाद के दौरान एक युवक ने कमर से हथियार निकाल कर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान उन्हें गोली लग गई।

     मामले में एक गिरफ्तार: थानाध्यक्ष

    इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक द्वारा अपने साथी को भगा दिया गया था, उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है और अभी मामले की जांच चल रही है।

     चिकित्सक ने आपरेशन कर निकाला बुलेट

    Ara News: जख्मी इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति को बाएं साइड थाई में गोली लगी है। ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है। मरीज का बीपी व प्लस स्टेबल है। हालांकि उन्हें अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: नीतीश कुमार के जाने के बाद RJD के विधायकों को फायदा, BJP-JDU के MLA को मिल सकती है निराशा

    Nitish Kumar: 'अब तो मेरी आदत है सभी को...', लालू यादव के 'दरवाजे खुले' वाले बयान पर CM नीतीश ने दिया जवाब