Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा वालों को बड़ी सौगात..., स्टेशन से खुलेगी यह सुपरफास्ट ट्रेन; कोलकाता का सफर करना होगा आसान

    Updated: Thu, 20 Jun 2024 03:51 PM (IST)

    Ara News दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को आरा जंक्शन से चलाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि अभी तिथि की घोषणा नहीं हुई है। विदित हो कि आरा जंक्शन (Ara Junction) से ट्रेन नंबर 12352 व 12351 का परिचालन किया जाना है। इसको लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तीन माह पहले ही भेजी जा चुकी है।

    Hero Image
    आरा जंक्शन से चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को आरा जंक्शन से चलाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, अभी तिथि की घोषणा नहीं हुई है। विदित हो कि आरा जंक्शन (Ara Junction) से ट्रेन नंबर 12352 व 12351 का परिचालन किया जाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही आरा से खुलेगी राजेन्द्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस

    इसको लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तीन माह पहले ही भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद भी इस ट्रेन को आरा से नहीं खोला जा रहा है। जबकि, आरा जंक्शन से रात्रि में खोलने के लिए वाशिंगपिट खाली रह रहा है। इसको लेकर वाशिंगपिट में मेंटेनेंस करने वाले लोगो के पास खाली जगह रह रहा है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जल्द ही राजेन्द्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को आरा से चलाया जाएगा।

    जुलाई के पहले सप्ताह में होगा ट्रायल

    इसका जुलाई के प्रथम सप्ताह में ट्रायल किया जाना है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसको लेकर एक सप्ताह में लेटर निकाला जाएगा। वही जुलाई से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी। जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। हालांकि भोजपुर जिले वासियों के लिए कई ट्रेनों का ठहराव से लेकर पटना से चलने वाली कई ट्रेनों का विस्तार आरा तक करने की मांग अभी लंबित है।

    पूर्व आरा सांसद सह पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की पहल पर इस ट्रेन को आरा तक विस्तार किया जाना है। सूत्रों के मुताबिक आरके सिंह ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णो से मिलकर हावड़ा, दिल्ली व धनबाद के लिए आरा से ट्रेन खोलने का आग्रह किया है, जिस पर रेल मंत्री ने हरी झंडी दे दी है।

    ये भी पढ़ें

    Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

    Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल