Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बने 24 चेक पोस्ट, 92 मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:21 PM (IST)

    भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। कोषांग गठन और कर्मी प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। डीएम और एसपी ने 92 स्टैटिक निगरानी टीमें बनाकर 24 चेक पोस्ट पर तैनात की हैं। ये टीमें आदर्श आचार संहिता लागू होने पर सक्रिय होंगी अवैध नकदी शराब हथियार जब्त करेंगी। मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बने 24 चेक पोस्ट

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। एक तरफ जहां सभी प्रकार के कोषांग का गठन हो गया है वहीं दूसरी तरफ कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है।

    चुनावी कार्यों को और गति देते हुए डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज ने 92 स्टैटिक निगरानी टीम (एसएसटी) का गठन करते हुए 24 चेक पोस्ट पर तैनात किए हैं।

    ये सभी चेक पोस्ट पूरे जिले की घेराबंदी करते हुए सभी विधानसभा के प्रवेश और निकास द्वार के साथ-साथ अंदर के महत्वपूर्ण स्थान पर बनाए गए हैं। प्रत्येक चेक पोस्ट पर आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाते हुए 92 मजिस्ट्रेट और सैकड़ों पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सभी चेक पोस्ट आदर्श आचार संहिता की घोषणा होते ही शुरू हो जाएंगे। इन स्थानों पर तैनात किए गए पदाधिकारी को प्रशिक्षण 12 सितंबर को कलेक्ट्रेट में दिया जाएगा। मालूम हो चुनाव के दौरान स्टैटिक निगरानी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

    इसी के द्वारा 50 हजार से ज्यादा नकद और 10 हजार से ज्यादा मूल्य की सामान को जब्त करने का आदेश है। यह टीम इससे ज्यादा राशि ले जाने पर आवश्यक कागजात मांगेगा, नहीं देने पर राशि और सामान को जब्त कर लेगा।

    जिले में बनाए गए 24 चेक पोस्ट में संदेश विधानसभा में गजराजगंज, कोईलवर पुराना पुल, अजीमाबाद और पवना बाजार मोड़ शामिल हैं। इसके बाद बड़हरा विधानसभा में खवासपुर, बबुरा मोड़, कोईलवर नया पुल व धोबहा।

    आरा विधानसभा में गांगी चौक, होटल ब्लू हेवन, धनुपरा और जमीरा में चेक पोस्ट लगेगा। इसी प्रकार अगीआओ विधानसभा में नारायणपुर मोड़, गड़हनी व चरपोखरी मोड़ पर चेक पोस्ट बनेगा।

    तरारी विधानसभा में मोहिनी गांव के पास बिहटा इंग्लिश मोड़ और अरवल पुल, जगदीशपुर में धनगाई थाना, देवराढ़ मोड़ और तेंदूनी मोड़ तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में कुड़ेसर-रानी सागर मोड़, चक्की नौरंगा और शिवपुर मोड़ के पास चेक पोस्ट बनाए जाएंगे।

    चुनाव पारदर्शिता की प्रहरी

    स्टैटिक निगरानी टीमनिर्वाचन प्रक्रिया की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु स्टैटिक निगरानी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका निर्धारित की गई है। प्रत्येक टीम के साथ वीडियोग्राफर, सशस्त्र बल और जीपीएस युक्त वाहन उपलब्ध रहेंगे।

    इनका दायित्व वाहनों की जांच कर अवैध नकदी, शराब, हथियार, उपहार वस्तुएं या प्रलोभनकारी सामग्री की रोकथाम करना है। जांच कार्यवाही कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में होगी और संपूर्ण घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कर प्रतिदिन रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा जाएगा।

    50 हजार से अधिक नकदी, 10 हजार से अधिक मूल्य की उपहार सामग्री या अन्य गैरकानूनी वस्तु पाए जाने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसएसटी दल को शालीनता एवं मर्यादा का पालन करना होगा तथा महिलाओं के पर्स की जांच महिला अधिकारी की मौजूदगी में ही की जाएगी।

    आम मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

    आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब में आम मतदाताओं को मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम/वीवीपैट की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी कराया जा रहा है। मंगलवार को कोईलवर के मध्य विद्यालय बीरमपुर समेत दर्जनों स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।