Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रही पिकअप ट्रक से टकराई, 1 की मौत और 7 घायल

    भोजपुर के सिकरहटा में बारात से लौट रही एक पिकअप गाड़ी ट्रक से टकरा गई जिसमें 18 वर्षीय कल्लू कुमार की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। घटना बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हुई। आक्रोशित लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Deepak Singh Edited By: Piyush Pandey Updated: Sat, 24 May 2025 11:41 PM (IST)
    Hero Image
    बरात से लौट रही पिकअप ट्रक से टकराई। (जागरण)

    जागरण टीम, आरा/तरारी। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर सिकरहटा खुर्द स्थित पोल्ट्री फार्म के समीप शनिवार की सुबह बरात से लौट रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पिकअप पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि, सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

    घायलों में दो लोगों को इलाज के लिए पीरो पीएचसी से सदर अस्पताल, आरा लाया गया। जबकि, पांच लोगों का इलाज पीरो पीएससी में कराया जा रहा है।

    हादसा इतना भीषण था पिकअप के भी परखच्चे उड़ गए थे और उपहार में मिला सभी सामान रोड पर बिखर गया था। मृतक 18 वर्षीय कल्लू कुमार रोहतास जिला संझौली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी भोला रजवार के पुत्र थे।

    जबकि, घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव निवासी सरस्वती कुमार के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार, रामचंद्र कुमार के 25 वर्षीय पुत्र जोशी कुमार, गोधन राम के 17 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार, राम छवि पासवान के 35 वर्षीय पुत्र संजय पासवान, स्व. सीताराम पासवान के 40 वर्षीय पुत्र बाबूधन कुमार एवं रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के सकला गांव निवासी कपिल राम के 45 वर्षीय पुत्र श्रीभगवान राम एवं श्रीभगवान के पुत्र लक्ष्मण कुमार हैं।

    दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बिहिया-बिहटा हाइवे को करीब डेढ़ -दो घंटे तक जाम कर हंगामा भी मचाया। हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

    इधर, मृतक के चाचा रामाश्रय रजवार ने बताया कि कल्लू अपनी चचेरी बहन पताली देवी के ससुराल चरपोखरी थाना क्षेत्र के मदुरी गांव शादी में शामिल होने के लिए आया था।

    शुक्रवार की शाम वह मदुरी गांव से राम के सरयू राम के पुत्र सुनील राम के बरात में शामिल होने के लिए रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला थाना अंतर्गत जयपुर चांदी गांव गया था।

    शनिवार की सुबह लोग पिकअप गाड़ी पर शादी में उपहार के स्वरूप में मिले सामान को लोड कर वापस मदुरी गांव लौट रहे थे कि उसी दौरान सिकरहटा खुर्द के समीप पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें पिकअप के ऊपर बैठे कल्लू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    जबकि, सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी लोगों को इलाज के लिए पीरो पीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद जोशी कुमार एवं बाबूधन कुमार को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

    मृतक अपने तीन बहन और दो भाई में चौथे स्थान पर थे। मृतक की मां तरेगना देव परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।