Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna STF ने 1 लाख के इनामी वांटेड बालू माफिया गुड्डू को दबोचा, चर्चित दोहरे हत्याकांड में थी तलाश

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:11 PM (IST)

    पटना एसटीएफ ने आरा में छापेमारी कर एक लाख के इनामी बालू माफिया गुड्डू राय को गिरफ्तार किया। वह भोजपुर का निवासी है और उसके खिलाफ कई थानों में अवैध खनन पुलिस पर हमला जैसे 16 मामले दर्ज हैं। उस पर सोन दियारा में वर्चस्व के लिए अपराध करने का आरोप है। पिछले साल बालू घाट पर हुई गोलीबारी में भी उसका नाम था।

    Hero Image
    एक लाख का इनामी बालू माफिया गुड्डू गिरफ्तार

    जागरण टीम, आरा/कोईलवर। पटना से आई एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर अवैध बालू खनन के वर्चस्व में कमालुचक दोहरे हत्याकांड, गोलीबारी, पुलिस पर हमला एवं हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर कांडों में वांटेड एक लाख रुपये के इनामी बालू माफिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तारी आरा शहर के सपना सिनेमा-बाइपास रोड इलाके से हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार गुड्डू राय भोजपुर जिले के बबुरा थाना के पचरूखिया राजापुर गांव का निवासी है। उसके पास से दो मोबाइल एवं एक बाइक जब्त किया गया है। गुरुवार की शाम पटना एसटीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए इनामी के विरुद्ध भोजपुर व सारण जिले के अलग-अलग थानों में अवैध बालू खनन, पुलिस पर हमला, गोलीबारी समेत अन्य अपराध से जुड़े करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज है।

    सर्वाधिक केस कोईलवर थाना में है। उसके विरुद्ध आपराधिक को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह गैंग का मुख्य सरगना बताया जाता है।

    सोन दियारा में अवैध बालू खनन के वर्चस्व में वारदातों को अंजाम देते चला आ रहा था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर आरा आई पटना एसटीएफ की मदद ने बाइक से जाते समय शहर के सपना सिनेमा-बाइपास रोड इलाके से उसे धर दबोचा। हालांकि, तलाशी में कोई अवैध हथियार नहीं मिला।

    पिछले साल अवैध बालू खनन के वर्चस्व में हुई थी दो हत्या

    बता दें कि एक मई 2024 की देर रात कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक गदहिया बालू घाट पर बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी की गई थी। जिसमें गोलीबारी के दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हुंगी महतो काे 20 वर्षीय पुत्र विकास महतो एवं तुलसी राय के 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय की मौत हो गई थी, जबकि उसी गांव के निवासी स्व. रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पूर्णमासी महतो जख्मी हो गए थे।

    मृतक विकास महतो के पिता हूंगी महतो द्वारा कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुकिया गांव निवासी सत्येंद्र पांडेय एवं पचरुखिया राजापुर गांव निवासी गुड्डू राय गैग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई गई थी।