Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police Posting: भोजपुर के 6 और थानों में नए थानेदारों की तैनाती, SP Raj ने जारी किया नोटिफिकेशन

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:18 PM (IST)

    भोजपुर एसपी राज ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए छह थानों में नए थाना प्रभारियों की तैनाती की है। ये सभी दारोगा 2018 बैच के हैं जो दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर आए थे। इससे पहले भी कई थानों में नए प्रभारियों की नियुक्ति हुई थी। अभी कुछ और थानों में पदस्थापना बाकी है जिसके जल्द होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    भोजपुर के 6 और थानों में नए थानेदारों की तैनाती, SP Raj ने जारी किया नोटिफिकेशन

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर एसपी राज ने विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से छह अैर थानों में नए थानेदारों की तैनाती कर दी है। इसे लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    दारोगा टिंकू कुमार को पुलिस केन्द्र से गीधा थाना, दारोगा संजीत कुमार शर्मा को पुलिस केन्द्र से नारायणपुर थाना, दारोगा विजय कुमार को पुलिस केन्द्र से बहोरनपुर थाना, दारोगा अनीश कुमार को पुलिस केन्द्र से पवना थाना, सुजीत कुमार को पुलिस केन्द्र से सिन्हा थाना एवं दारोगा चंचल महथा को पुलिस केन्द्र गजराजगंज थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी 2018 बैच के हैं, जो रोहतास, कैमूर एवं बक्सर जिले से स्थानांतरित होकर आरा आए थे और पुलिस केन्द्र में पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे।

    इससे पूर्व, 16 सितंबर को एसपी ने महिला थाना, हसन बाजार थाना, चौरी थाना, धनगाई थाना एवं अजीमाबाद थाना में नए थानेदारों की तैनाती की गई थी।

    मालूम हो कि 31 अगस्त को शाहाबाद डीआईजी सत्यप्रकाश ने पांच साल से जिले में जमे करीब 38 दारोगा को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया था। जिसमें करीब एक दर्जन थानाध्यक्ष भी थे। अभी भी बड़हरा समेत तीन और बड़े थानों में नव पदस्थापना होना है। एक से दो दिनों में अन्य थानाें में पदस्थापना होने की उम्मीद जतायी जा रही है।