Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में अवैध बालू कारोबार पर बड़ी कार्रवाई, 30 लाख कीमत का बालू जब्त; 37 लोगों पर FIR

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 11:59 PM (IST)

    भोजपुर जिले में खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान में 2074 मेट्रिक टन अवैध बालू जब्त किया जिसकी कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है। संदेश और इमादपुर थाना क्षेत्रों में हुई छापेमारी में 37 अवैध कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएम ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    भोजपुर में तीस लाख का दो हजार एमटी बालू जब्त। (जागरण)

    जागरण टीम, आरा/संदेश। भोजपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार को खनन विभाग और पुलिस टीम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के दौरान अवैध ढंग से रखे गए 21 स्थानों पर 2074 मेट्रिक टन अवैध बालू बरामद करते हुए जब्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू की वर्तमान में बाजार कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। चोरी छुपे अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 37 स्थानीय अवैध कारोबारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई है।

    जिले में शुक्रवार की अहले सुबह डीएम तनय सुल्तानिया और एसपी राज को यह गुप्त सूचना मिली कि संदेश थाना क्षेत्र और इमादपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध स्टॉक कर स्थानीय अवैध कारोबारी के द्वारा बेचा जा रहा है।

    मामले पर गंभीरता दिखाते हुए डीएम और एसपी ने अविलंब स्थानीय थाने की पुलिस और खनन विभाग को स्पेशल ढंग से बताए गए स्थान पर छापामारी करने का निर्देश दिया। संदेश थाना क्षेत्र में नसरतपुर गांव से लेकर नानसागर तक कुल 15 स्थानों पर छापामारी की गई।

    इस दौरान 1780 मेट्रिक टन अवैध बालू जब्त किया गया। इस मामले में 17 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

    इधर, इमादपुर थाना क्षेत्र के सात स्थानों पर विशेष छापामारी अभियान चलाते हुए 294 मेट्रिक टन अवैध बालू जब्त किए जाने के साथ 20 अवैध कारोबारी को नामजद किया गया है।

    खनन विभाग ने जमीन चिह्नित कर बालू के अवैध कारोबारी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी से किया है। पुलिस और खनन विभाग की इस कार्रवाई से बालू का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। हाल के दिनों में प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

    संदेश में इन लोगों को किया गया नामजद

    संदेश थाना क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार करने वालों में प्रिंस सिंह, राहुल सिंह, अजीत सिंह, गुड्डू कुमार, रवीश कुमार, मनजीत कुमार, राहुल सिंह, रामबाबू सिंह, सुशील यादव बबलू यादव, संतोष सिंह, अर्जुन यादव, विकास सिंह सभी ग्राम सारीपुर।

    वीरेंद्र यादव व जितेंद्र यादव दोनों ग्राम नसरतपुर, नंद जी यादव ग्राम नानसागर निवासी के द्वारा बालू का आवाज कारोबार किया जा रहा है। दूसरी तरफ इमादपुर थाना क्षेत्र में भी 20 लोगों के खिलाफ केस किया गया है। नामजद प्राथमिकी खनन निरीक्षक आर्य मिश्रा के द्वारा दर्ज कराई गई है।

    संदेश में छापेमारी टीम पर भारी पड़े अवैध कारोबारी ट्रैक्टर ले भागे

    संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर-नानसागर के बीच बालू का अवैध परिवहन करते हुए छापामारी टीम ने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पकड़ा गया ट्रैक्टर चांदी थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर-जोगता निवासी श्रवण कुमार का है। उनके खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    बालू का अवैध खनन और परिवहन करने वाले छोड़े नहीं जाएंगे

    भोजपुर जिले में बालू का अवैध खनन और परिवहन करने वाले किसी भी अवैध कारोबारी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संदेश और इमादपुर में हुई कार्रवाई की तरह बड़ी कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस और खनन की टीम को दिया गया। - तनय सुल्तानिया, डीएम भोजपुर