आरा जंक्शन पर चेकिंग का दिख रहा असर, टिकट की बिक्री में 25 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी
दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर जनरल टिकट कटाने के मामले में 25 प्रतिशत यात्रियों की वृद्धि हुई है। टिकट जांच अभियान से जून में 51644 बिना टिकट यात्रियों से 35029888 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप और एटीवीएम की सुविधा प्रदान की है जिससे अनारक्षित टिकट बुक करना आसान हो गया है।
जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेल मण्डल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर जनरल टिकट कटाने के मामले में 25 प्रतिशत यात्रियों की वृद्धि हुई है।
दानापुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक अभिनव सिदार्थ ने बताया कि बिना टिकट, उचित प्राधिकार के यात्रा को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सभी टिकट जांच अभियान से जून माह में अभी तक 51,644 बिना टिकट, उचित प्राधिकार के यात्रियों से 3,50,29,888 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है।
यह कार्यवाही रेलवे यात्रियों में उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ है।
दानापुर रेल मंडल द्वारा चलाए जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप आरा जंक्शन पर यूटीएस टिकट के बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सरल बनाने के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप एवं सभी प्रमुख स्टेशनों पर एटीवीएम की सुविधा प्रदान की गई है।
जिससे यात्री बिना किसी परेशानी के आसानी से अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस मोबाइल एप द्वारा किसी भी हाॅल्ट, स्टेशन से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा दानापुर मंडल द्वारा शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने आग्रह किया कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें यह एक दंडनीय अपराध है। सदैव रेल टिकट लेकर उचित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।