Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur: इंस्पायर अवॉर्ड में रोड़ा बने 593 स्कूल प्राचार्यों से मांगा स्पष्टीकरण, विभाग ने जारी की लिस्ट

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    भोजपुर जिले में इंस्पायर अवार्ड योजना में लापरवाही करने पर शिक्षा विभाग ने 593 स्कूलों के प्राचार्यों और संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा है। निबंधन न कराने के कारण छात्रों को नवाचार के लिए मिलने वाले 10-10 हजार रुपये के पुरस्कार से वंचित रहने का खतरा है। तय समय में निबंधन न करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। यह सत्र 2025-26 के लिए है।

    Hero Image
    इंस्पायर अवॉर्ड में बाधक बने 593 स्कूल प्राचार्यों से मांगा गया स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत स्कूली बच्चों को लाभ दिलाने के मामले में बड़े स्तर पर सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्य तथा संचालक लापरवाही कर रहे हैं। बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी इस मामले में प्रगति नहीं होने से नाराज शिक्षा विभाग ने 593 स्कूलों के प्राचार्य और संचालकों के खिलाफ स्पष्टीकरण की कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग के डीपीओ (एसएसए) चंदन प्रभाकर ने जिले में नवाचार आइडिया के लिए 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार जितने को लेकर जिले के सभी वर्ग छह से 12 तक के स्कूल वाले प्राचार्य और संचालकों को निबंधन कराने का निर्देश दिया था।

    बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी 333 सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और 260 निजी स्कूलों के संचालकों के द्वारा इस मामले में लापरवाही करते हुए अब तक निबंधन नहीं किया गया है। इन सभी के द्वारा यदि इस योजना का लाभ लेने के लिए निबंधन नहीं किया जाएगा तो इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

    मालूम हो शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए वर्ग छह से लेकर वर्ग 12 तक के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय नव प्रवर्तन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार नए ढंग से नवाचार आइडिया बताने के लिए मिलेगा।

    593 स्कूलों के द्वारा अब तक निबंधन नहीं करने के कारण जिले के इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के इंस्पायर अवॉर्ड में भाग लेने तथा पुरस्कार जीतने पर संशय बन गया है।

    इन बड़े निजी और सरकारी स्कूलों के प्रबंधन से मांगा गया स्पष्टीकरण

    भोजपुर जिले के आरा शहर में बड़े निजी स्कूलों में शामिल भगिनी निवेदिता कन्या विद्यालय, कैथोलिक हाई स्कूल, कैंब्रिज पब्लिक स्कूल, डीके कारमेल पब्लिक स्कूल मौलाबाग, डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा, गुरुकुल ग्रोव पब्लिक स्कूल अनाइठ, हर प्रसाद दास जैन मध्य विद्यालय आरा, सोनभैली इंटरनेशनल स्कूल उदवंतनगर, साई इंटरनेशनल स्कूल महावीर टोला, संत कैरेंट स्कूल मीरगंज, संत जोसेफ हाई स्कूल एमपीबाग, मदर आइडियल स्कूल मीरगंज, मास्टरमाइंड इंटरनेशनल स्कूल आरा, मदरसा वहीदीया हाई स्कूल तरी मोहल्ला, जेडी पब्लिक स्कूल आरा, आइडियल पब्लिक स्कूल आरा और भारती पब्लिक स्कूल आर के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में शामिल यादव विद्यापीठ मौलाबाग, कन्या उमवी कसाप, उमावि असनी, बाल गोविंद संस्कृत मवी आरा, टाउन स्कूल जगदीशपुर, स्काईलार्क पब्लिक स्कूल अनाइठ, पुष्पा हाई स्कूल पीरो, राजेश्वरी आशा कन्या हाई स्कूल करजा, एमएम महिला महाविद्यालय आरा समेत कुल 593 स्कूल शामिल हैं।

    लापरवाह 593 स्कूल प्रबंधन से मांगा गया स्पष्टीकरण

    जिले के 593 सरकारी और निजी स्कूलों के प्राचार्य तथा संचालकों से इंस्पायर अवॉर्ड में लापरवाही करने के कारण स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस माह तक निबंधन नहीं करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। - चंदन प्रभाकर, डीपीओ एसएसए, भोजपुर