Bhojpur News: भोजपुर वालों की बल्ले-बल्ले, जिले के 4 निकाय क्षेत्रों को मिली 10.5 करोड़ की सौगात
भोजपुर जिले में विकास कार्यों को तेजी देने के लिए मंत्री जीवेश कुमार ने 10.5 करोड़ रुपये की 68 योजनाओं का शिलान्यास किया। आरा समाहरणालय में हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वसूली बढ़ाने और प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने के निर्देश दिए। प्लास्टिक के उपयोग को कम करने पर भी जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में विकास कार्यों को रफ्तार देने की दिशा में सोमवार को बड़ा कदम उठाया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने समाहरणालय आरा परिसर से रिमोट के माध्यम से जिले के चार नगर निकायों में संचालित 68 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इन योजनाओं पर कुल 10.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास और उद्घाटन के बाद मंत्री ने समाहरणालय सभागार में जनप्रतिनिधियों और नगर निकाय पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इसमें उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को राजस्व वसूली में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना को गति देने, प्रशासनिक भवन और सम्राट अशोक भवन निर्माण हेतु शीघ्र भूमि चयन करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि नल–जल योजना को हर हाल में धरातल पर उतारा जाए, ताकि आम नागरिकों को सुविधा मिल सकें। बैठक में एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर निर्माण को भूमि चिह्नित कर शीघ्र निविदा निकालने का निर्देश दिया गया।
मंत्री ने बुडको की लंबित योजनाओं को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने को कहा और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कार्य में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य राधा चरण शाह और श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, आरा नगर निगम की महापौर इन्दु देवी, उपमहापौर पुनम देवी समेत जिले के सभी नगर निकायों के सभापति, उप सभापति और वार्ड पार्षद मौजूद थे।
वहीं, कार्यक्रम में डीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको आरा के प्रबंध निदेशक, अभियंता, वरीय उपसमाहर्ता समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
प्लास्टिक पर रोक और जनजागरूकता अभियान पर फोकस
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मंत्री ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और इसके विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण पर अंकुश लगाना अब समय की मांग है और इसमें जनता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।
केवल चार नगर निकायों को मिला लाभ, शाहपुर, बिहिया व गड़हनी वंचित
नगर विकास मंत्री के द्वारा आरा, जगदीशपुर, कोईलवर और पीरो नगर निकाय क्षेत्र के लिए 68 योजनाओं की सौगात मिली। दूसरी तरफ विपक्षी विधायक वाले क्षेत्रों में शामिल शाहपुर, बिहिया व गड़हनी को एक रुपये भी विकास के लिए नहीं मिला। यह जिले में चर्चा का विषय रहा।
बैठक में जाने को ले वार्ड पार्षदों ने किया हंगामा
कलेक्ट्रेट में नगर विकास मंत्री के द्वारा विकास कार्यों के लिए होने वाली समीक्षा बैठक में जैसे ही वार्ड पार्षदों को अंदर जाने से रोका गया वह हंगामा करने लगे। कई ने सरकार और मंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इसे लेकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
इन सभी के आक्रोश को देखते हुए अंत में मंत्री की पहल और प्रशासन के द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को मीटिंग हॉल में अंदर बैठना पड़ा। कई लोग इसे नगर निगम की राजनीति के गतिरोध से भी जोड़कर देख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।