Ara News: पटना-आरा-सासाराम एक्सप्रेसवे को लेकर सरकार ने उठाया एक और कदम, जमीन मालिक ध्यान से पढ़ लें नया अपडेट
पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड हाईवे निर्माण के लिए भोजपुर में किसानों को मुआवजा भुगतान में तेजी आई है। 54 में से 40 राजस्व ग्रामों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और किसानों के खातों में तीन करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं। कुछ ग्रामों में तकनीकी गड़बड़ियों को दूर किया जा रहा है। किसानों से जल्द कागजात जमा करने की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, आरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए पटना-आरा-सासाराम ग्रीन फील्ड हाईवे निर्माण के लिए किसानों के मुआवजा भुगतान कार्यों में तेजी आ गई है। जिन-जिन किसानों के सभी कागजात सही पाए जा रहे हैं, उनके खाते में भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से राशि भेजी जा रही है।
वर्तमान समय में लगभग तीन करोड़ रुपये का मुआवजा भुगतान करने के लिए भूमि राशि पोर्टल पर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर कागजात भेज दिए गए हैं। किसानों को मुआवजा मिलने भी लगा है। जिले में अब तक दो दर्जन से ज्यादा किसानों के खाते में मुआवजा राशि मिल चुकी है।
दूसरी तरफ सैकड़ों किसानों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एक दो दिनों में वह भी राशि चली जाएगी। मालूम हो भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम ग्रीन फील्ड हाईवे 54 राजस्व ग्रामों से होकर गुजर रही है। इसमें से 40 राजस्व ग्रामों में सभी प्रकार की भू अर्जन प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है।
जैसे-जैसे किसानों के द्वारा मुआवजा भुगतान के लिए दावा के कागजात दिए जा रहे हैं जांच में सही पाए जाने पर उनका भुगतान किया जा रहा है। 14 बचे हुए राजस्व ग्रामों में तकनीकी गड़बड़ी को तेजी से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वहां भी मुआवजा भुगतान का कार्य तेजी से शुरू हो सके।
भू अर्जन विभाग जिन 40 राजस्व ग्रामों में सभी प्रकार की कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर चुकी है वहां पर दखल दहानी का कार्य तुरंत शुरू करने वाला है। दखल को सीमांकन का कार्य होते ही वहां निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री के द्वारा 30 मई को हाईवे का बिक्रमगंज में शिलान्यास करने के बाद जिले के 40 राजस्व ग्रामों में तेजी से कार्य शुरू हो जाएगा।
इन 40 राजस्व ग्राम में मुआवजा भुगतान हुआ शुरू
भोजपुर जिले के 54 राजस्व ग्राम में से 40 राजस्व ग्राम में मुआवजा भुगतान हेतु सभी प्रकार की प्रक्रियाएं तेजी से पूरी करने के साथ मुआवजा भुगतान भी शुरू कर दिया गया है। इसमें तरारी अंचल के अकरौज, भदसेरा, बड़कागांव, धनगांवा, गाजोडीह, इटहरी, कुरमुरी, महादेवपुर, निर्भयडीहरा, रन्नी, सुरमना व तरारी।
चरपोखरी अंचल में केशोपुर, कुम्हैला, कुसमाही, सोनबरसा व सुंदरपुर। गड़हनी अंचल में बागवां, बहरी, बड़ौरा, चांदी, धामनिया, धंधौली, गड़हनी, करनौल, काउप व पड़रिया। उदवंतनगर अंचल में बकरी, डेम्हा, देवरिया, गड़हा, कसाप, खजुआता, पिअनिया व उदवंतनगर। कोईलवर अंचल में गुड़ी, जलपुरा, खनगांव, कोसिहान व मानपुर राजस्व ग्राम शामिल है।
इन राजस्व ग्रामों में है तकनीकी गड़बड़ी सुधार को भेजे गए निदेशालय
तरारी अंचल के महेशडीह, किरतपुर व डुमरिया। चरपोखरी अंचल में मधुरी। उदवंतनगर अंचल में एड़ौरा व असनी समेत छह राजस्व ग्राम में तकनीकी गड़बड़ी को देखते हुए निदेशालय से मार्गदर्शन की मांग की गई है। इसके बाद सभी प्रकार की प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी।
दूसरी तरफ चरपोखरी अंचल के इन आठ राजस्व ग्राम कोरी, पटखौलिया, पांडेडीह, जनेयाडीह, जयरामपुर, रेपुरा, इटौर व माझियाव को थ्रीडी के लिए अपलोड किया गया है, स्वीकृति मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
किसान जल्द से जल्द अपने जमीन के कागजात करें जमा
भोजपुर जिले में पटना-आरा-सासाराम ग्रीन फील्ड हाईवे का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सभी प्रकार की प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जा रही है। किसानों को जमीन के बदले मुआवजा का भुगतान तेजी से किया जा रहा है। सभी किसानों से अपील है कि वे जल्द से जल्द अपने कागजात जमा करें ताकि मुआवजे की भुगतान और तेजी से की जा सके।
सत्य प्रकाश, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भोजपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।