जागरण संवाददाता, आरा। सप्ताह भर से जिले में जारी भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को अधिकतम तापमान का पारा लगातार तीसरे दिन भी 39 डिग्री सेल्सयस के स्तर टिका रहा।
चिलचिलाती धूप, लू की लहर और इस चरम तापमान से मनुष्य तो मनुष्य पशु पक्षी तक हलकान होते नजर आ रहे हैं। ये बेजुबान प्राणी प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर मारे-मारे फिर रहे हैं।
शहरी क्षेत्र में तो पशु-पक्षियों के लिए नदी और तालाब तक मयस्सर नहीं हैं, जहां ये अपनी प्यास बुझा सकें। गुरुवार को 31 डिग्री सेल्सियस से दिन की हुई शुरूआत के साथ तापमान दोपहर में 39 डिग्री सेल्सयस के अधिकतम स्तर पर पहुंच चुका था, जो बीती रात 12 बजे तक 34 डिग्री सेल्सियस पर टिका रहा।
इधर दिन में आसमान से आग बरस रही थी और जमीन पर पारा गर्म हाेने के कारण लोग उमस भरी गर्मी से बेचैन दिख रहे थे। वहीं, बार बार बिजली गुल होने से घर से लेकर दफ्तर में चल रहे कूलर और पंखे उमस भरी गर्मी में बेमानी साबित हो रहे थे।
जरूरी काम से घर से निकले लोग तपती दोपहरी में सड़क किनारे पेड़ों की छांव तले आश्रय लिए हुए थे। महज 11 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवा भी घर से बाहर निकले लोगों के लिए नागवारा लग रही थी। लोग चरम तापमान के कारण पसीने से लथपथ होते रहे।
मौसम विज्ञानियों की माने तो अगले तीन दिनों तक पारा 37-38 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान पर बरकरार रहेगा। रविवार से हल्की वर्षा के साथ मानसून के शुरूआत होने की संभावना है, जो पूरे सप्ताह बरकरार रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।