Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: भोजपुर के डीएम का रौद्र रूप, उदवंतनगर के 18 दफ्तरों में करने लगे छापामारी; अधिकारियों में मचा हड़कंप

    Ara News भोजपुर के जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया ने बीते मंगलवार को अचानक औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय समेत डेढ़ दर्जन कार्यालयों में अचानक धावा बोल दिया। इसके बाद जहां कमी पाई गई उन्हें सुधारने के लिए वॉर्निंग दी। जिलाधिकारी ने पुराने और जर्जर आवासों के निर्माण और प्रखंड मुख्यालय में खेल मैदान बनाने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।

    By Vijay Ojha Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 26 Sep 2024 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    भोजपुर के डीएम ने किया औचक निरीक्षण (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: भोजपुर के जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया ने उदवंंतनगर प्रखंड कार्यालय सहित कुल डेढ़ दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया। डीएम के औचक निरीक्षण से प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मिले। उपप्रमुख चिंता देवी ने सोनपुरा पंचायत में हाई स्कूल के लिए जगह मुहैया कराने के बावजूद भवन निर्माण नहीं कराये जाने का मुद्दा उठाया।

    वहीं पंसस रामाशंकर राय ने भवनहीन कुंडवाटोला में स्कूल भवन बनाने तथा हरनाथ कुंडी गांव के प्राथमिक विद्यालय को उत्क्रमित करने का मुद्दा उठाया।जिलाधिकारी ने सबसे पहले प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।

    कई स्कूलों और दफ्तरों का किया निरीक्षण

    उसके बाद कस्तूरबा विद्यालय, बीआरसी कार्यालय, जीविका, टीचर ट्रेनिंग का कार्यालय, कृषि भवन एवं आरटीपीएस, मनरेगा कार्यालय कौशल विकास केन्द्र, मध्य विद्यालय प्रखंड कालोनी, आंगनबाड़ी केन्द्र,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय,ग्राम पंचायत उदवंंतनगर में जल नल,सोलर स्ट्रीट लाइट, डब्ल्यू पीओ, उदवंंतनगर तथा उदवंंतनगर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया।

    प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने व जर्जर आवासों तथा कार्यालयों के संबंध में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर को निर्देशित करते हुए कहा कि पुराने व टूटे हुए आवासों के निर्माण लिए प्रस्ताव जिला को भेजें। प्रखंड मुख्यालय में खेल का मैदान बनाने को कहा। सर्वे कर्मियों से उन्होंने सर्वे संबंधित लंबी पूछताछ किया।

    कर्मियों ने बताया कि हम लोग गांव गांव जाकर दावा प्रपत्र 2 व 3 ( 1) जमा करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं जिससे सर्वे ससमय पूर्ण हो सके। डीएम को कुछ और शिकायतें भी मिली। मौके पर बीपीआरओ मुन्ना कुमार,बीएसओ अनिल कुमार,एम ओ विश्वजीत,बी सी ओ धीरज कुमार सहित सभी पर्यवेक्षक स्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

    Veena Devi Son Death: सांसद वीणा देवी के बेटे की मौत के मामले में नया मोड़, अब एसएसपी ने जताई इस बात की आशंका

    Veena Devi Family: सांसद वीणा देवी के परिवार में कौन-कौन हैं, मृतक बेटे छोटू सिंह क्या करते थे? यहां पढ़िए सबकुछ