Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में सीएसपी लूटकांड का खुलासा, पिस्तौल समेत दो बदमाश गिरफ्तार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:28 PM (IST)

    भोजपुर पुलिस ने आयर थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से हुई लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा दो कारतूस और लूटे गए आधार कार्ड बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    सीएसपी संचालक से लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर पुलिस ने आयर थाना क्षेत्र में घटित सीएसपी संचालक से लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा, दो  कारतूस और लूटे गए आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। बुधवार को पुलिस अधीक्षक राज ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आयर थानाध्यक्ष व पुलिस टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान सीएसपी लूटकांड में शामिल दो सदस्यों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आशीष कुमार, ग्राम दुल्हिनगंज  थाना जगदीशपुर और अक्षय कुमार  ग्राम दुल्हिनगंज थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर के रूप में हुई है।

    गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ में पुलिस को लूटकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। बरामदगी में एक देसी कट्टा, दो कारतूस और लूटे गए आधार कार्ड शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ आयर थाना में आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

    पिछले महीने ही घात लगाकर लूटे थे दो लाख 

    मालूम हो कि 11 अगस्त 2025 को आयर थाना क्षेत्र अन्तर्गत असुधन-सुलतानपुर गांव के बीच हथियार बंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक राजेश कुमार से दो लाख रुपये नकद लूट लिए थे। अपराधी एक अपाची बाइक से तीन की संख्या में थे। पिस्तौल की नोक पर वारदात को अंजाम दिए थे।