Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhojpur Crime: मुकेश हत्याकांड में ASI के बेटे समेत चार के खिलाफ FIR, आरोपि‍यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी

    Updated: Sun, 25 Feb 2024 11:50 PM (IST)

    Bhojpur Crime News नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला में घटित मुकेश कुमार हत्याकांड के मामले में प्राथमिकी करा दी गई है। मृतक की पत्नी सीमा देवी के बयान पर संबंधित थाना में हुई प्राथमिकी में अनाईठ निवासी रणधीर महतो गड़हनी के असलान निवासी पंकज कुमार जगदीशपुर के हाटपोखर निवासी वकील उर्फ अमित तथा आर्यन कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है।

    Hero Image
    Bhojpur Crime: हत्याकांड के बाद पहुंचे एसपी इनसेट मृतक।

    जागरण संवाददाता, आरा। नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ला में घटित मुकेश कुमार हत्याकांड के मामले में प्राथमिकी करा दी गई है। मृतक की पत्नी सीमा देवी के बयान पर संबंधित थाना में हुई प्राथमिकी में अनाईठ निवासी रणधीर महतो, गड़हनी के असलान निवासी पंकज कुमार, जगदीशपुर के हाटपोखर निवासी वकील उर्फ अमित तथा आर्यन कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें पंकज कुमार एवं वकील उर्फ अमित वर्तमान में अनाईठ मोहल्ला में ही रहते है। आरोपितों में एक एएसआई का पुत्र भी है। एएसआई जिले के चौरी थाने में पदस्थापित हैं। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार है।

    इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सदर एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम को लगाया है। डीआइयू की टीम भी तकनीकी रूप से क्लू हासिल करने में लगी हुई है।

    एक आरोपित के पिता से भी पूछताछ कर क्लू लेने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पूर्व देर रात में शव के पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के शरीर से पिस्टल का अग्रभाग भाग बरामद किया गया है। घटनास्थल से खोखा भी मिला है। तनाव को देखते हुए फोर्स की भी तैनाती की गई है।

    रणधीर पर गोली मारने का आरोप

    इधर, संबंधित थाना में कराई प्राथमिकी में मृतक की पत्नी सीमा देवी ने कहा है कि उनके चचेरे देवर आलोक कुमार के घर करिया कुमार नामक व्यक्ति किराएदार के रूप रहता है।

    उसने बताया कि 23 फरवरी की शाम छह बजे जब वे दूध लेने के लिए जा रहे थे तो रास्ते में रणधीर कुमार नामक व्यक्ति बेजवह उलझ गया और उनके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद वह उसके पति मुकेश कुमार, दोनों देवर आलोक कुमार एवं पंकज कुमार रणधीर महतो के घर पर पूछताछ करने के लिए गए।

    इस दौरान पूछताछ किए जाने पर रणधीर कुमार गाली-गलौज करने लगा। इस पर वे लोग अभद्र भाषा का विरोध किए। इसके बाद रणधीर महतो के घर पर मौजूद पंकज बोला कि निकाला पिस्टल सभी को बताते है।

    इतने में पंकज, वकील उर्फ अमित एवं आर्यन दौडकर रणधीर के घर के अंदर गए और पिस्टल लेकर आ धमके। पकंज एवं वकील दोनों उनके पति को पकड़ लिए। इसके बाद आर्यन बाेला कि गोली मार दो। तब रणधीर ने जान मारने की नीयत से उनके पति मुकेश कुमार को गोली मार दी।

    फायरिंग करते हुए भागे आरोपित इसके बाद आरोपित परिवार को धमकी देते एवं फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इसके बाद गर्दन पर गोली लगने से घायल मुकेश को इलाज के लिए स्वजन बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले गए। लेकिन, डाक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।

    इधर, सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सदर एएसपी परिचय कुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार भी पहुंच गए। एसपी ने अनाईठ मोहल्ला में जाकर खुद घटना की जांच की। स्वजनों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली। 

    दो बच्चों के सिर उठा पिता का साया

    हत्या के बाद दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। परिवार में पत्नी सीमा देवी और दो बेटे राजन और योगमणि है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे हैं।

    यह भी पढ़ें -

    बिहार में तीन DEO की कुर्सी गई, हो गया डिमोशन; शिक्षा विभाग के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर, आदेश में बताया गया ये कारण

    Tejashwi Yadav: जातिवाद पर तेजस्वी यादव का आया नया बयान, भाजपा-नीतीश को खुलेआम दे डाली चुनौती, हुए पटना रवाना